IPL Auction: 10 टीमें, 77 स्लॉट खाली, पर्स में 237.55 करोड़… क्या ऑक्शन में टूटेगा पंत का रिकॉर्ड?

IPL Auction: 10 टीमें, 77 स्लॉट खाली, पर्स में 237.55 करोड़… क्या ऑक्शन में टूटेगा पंत का रिकॉर्ड?

IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल दोपहर 2.30 बजे अबू धाबी में होने जा रहा है. इस बार की नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 237.55 करोड़ रुपए का बजट है. हालांकि, टीमों में खाली स्लॉट केवल 77 हैं, जबकि कुल 350 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इसका मतलब यह है कि नीलामी में अधिकांश खिलाड़ियों को खरीदने का अवसर नहीं मिलेगा.

मिनी ऑक्शन की संरचना और उद्देश्य

IPL में हर तीन साल में एक मेगा ऑक्शन होता है, जिसमें टीमें केवल छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. मेगा ऑक्शन के बीच के सालों में मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाता है, जहां टीमों को रिटेंशन के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को जोड़ने का अवसर मिलता है. IPL 2025 में मेगा ऑक्शन हुआ था, इसलिए 2026 और 2027 के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है.

इस बार के मिनी ऑक्शन में 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन BCCI ने शीर्ष 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी दोनों शामिल हैं.

टीमों की स्थिति: पर्स और खाली स्लॉट

इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज्यादा खाली स्लॉट हैं. टीम ने केवल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऑक्शन में 13 खिलाड़ी खरीद सकती है. KKR के पर्स में सबसे अधिक 64.30 करोड़ रुपए हैं. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का बजट 43.40 करोड़ रुपए है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस (MI) का पर्स सबसे कम 2.75 करोड़ रुपए है.

पंजाब किंग्स (PBKS) में केवल 4 खिलाड़ी जोड़ने की जगह है, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस में 5-5 स्लॉट खाली हैं. कुल 10 टीमों में 250 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 80 स्लॉट होते हैं. इस आधार पर, ऑक्शन में केवल 52 भारतीय और 25 विदेशी खिलाड़ी ही बिक सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कभी खराब क्वालिटी का गेहूं भेजता था अमेरिका, अब US में छाया हुआ है भारतीय चावल, क्यों घबरा गए ट्रंप?

प्लेयर्स की बेस प्राइस और बोली प्रक्रिया

इस बार प्लेयर्स की बेस प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू होकर 2 करोड़ रुपए तक है. कुल 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, जबकि अधिकांश खिलाड़ी की शुरुआती कीमत 30 से 75 लाख रुपए के बीच है.

ऑक्शन की शुरुआत इंटरनेशनल खिलाड़ियों से होती है. हर सेट में अलग-अलग कैटेगरी जैसे बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर के खिलाड़ियों का नाम लिया जाता है. इसके बाद अनकैप्ड यानी घरेलू खिलाड़ियों का नंबर आता है. पहले 34 खिलाड़ियों के सेट पर धीरे-धीरे बोली लगेगी, जबकि बाद में एक्सलरेटेड राउंड के माध्यम से तेजी से बोली चलेगी. जैसे ही 77 खिलाड़ी बिक जाएंगे, ऑक्शन समाप्त हो जाएगा.

कौन से खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं

इस बार मिनी ऑक्शन में बड़े नाम जैसे आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के जैमी स्मिथ, भारत के रवि बिश्नोई और श्रीलंका के मथीश पथिराना पर बड़ी बोली लग सकती है. घरेलू खिलाड़ियों में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी, स्पिनर प्रशांत वीर, शिवम शुक्ला और अशोक शर्मा पर भी टीमें बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं.

इतिहास और रिकॉर्ड

IPL इतिहास में अब तक 6 खिलाड़ी 16 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत में बिक चुके हैं. पिछली नीलामी में ऋषभ पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे. इस बार के मिनी ऑक्शन में यह देखना दिलचस्प होगा कि कोई खिलाड़ी पंत का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं.

ऑक्शन का प्रसारण और IPL की शुरुआत

ऑक्शन का लाइव कवरेज टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा दैनिक भास्कर ऐप पर भी ऑक्शन की अपडेट्स उपलब्ध रहेंगी. IPL 19वां सीजन मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है और मई तक चलेगा.

IPL के टॉप स्कोरर और विकेट टेकर खिलाड़ी

IPL के इतिहास में RCB के विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 8 शतक और कुल 8661 रन हैं. टूर्नामेंट के 19वें सीजन में कोहली 9,000 रन पूरे कर सकते हैं. टॉप विकेट टेकर पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 174 मैचों में 221 विकेट हैं. KKR के सुनील नरेन 189 विकेट के साथ उनके पीछे हैं. दोनों अगले सीजन में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Silver Price: चांदी के सामने फीकी पड़ गई सोने की चमक, इंटरनेशनल मार्केट में ऑलटाइम हाई पर पहुंची कीमत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *