Instagram New Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप रील्स का मज़ा उठाते हुए एक साथ दूसरे ऐप्स भी चला सकेंगे. इंस्टाग्राम एक नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड लेकर आ रहा है, जिससे मल्टीटास्किंग पहले से कहीं आसान हो जाएगी.
क्या है PiP मोड और कैसे करेगा काम?
PiP यानी पिक्चर-इन-पिक्चर मोड एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपको किसी भी वीडियो को एक छोटी फ्लोटिंग विंडो में देखने की सुविधा देता है. अब इंस्टाग्राम पर भी यह फीचर जल्द आने वाला है. इसके ज़रिए आप रील्स को एक छोटी विंडो में स्क्रीन पर चलते हुए देख सकते हैं, और साथ ही व्हाट्सऐप, गूगल क्रोम या शॉपिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सेटिंग्स में मिलेगा PiP टॉगल
यह फीचर ऑप्शनल होगा और यूजर अपनी मर्जी से इसे ऑन या ऑफ कर सकेंगे. इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में एक नया टॉगल जोड़ा जाएगा, जिससे आप PiP मोड को एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर पाएंगे. इससे ऐप से बाहर निकलने के बाद भी रील्स एक कोने में चलती रहेंगी.
क्यों लाया गया यह फीचर?
आज के डिजिटल युग में यूजर्स एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं. शॉर्ट वीडियो की वजह से लोगों का ध्यान जल्दी भटकता है और वे मल्टीटास्किंग की आदत डाल चुके हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम ने यह फीचर इसलिए लाया है ताकि यूजर्स रील्स देखते हुए भी फोन पर अन्य काम कर सकें. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो लंबे समय तक इंस्टाग्राम से जुड़े रहते हैं.
टिकटॉक से मिल रही टक्कर का जवाब
टिकटॉक में PiP फीचर पहले से मौजूद है और यह यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर भी है. भारत में भले ही टिकटॉक बैन हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में वह इंस्टाग्राम को कड़ी टक्कर दे रहा है. ऐसे में इंस्टाग्राम के लिए भी जरूरी हो गया था कि वह अपने प्लेटफॉर्म को और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाए और यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाए.
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे दुनियाभर में रोल आउट कर दिया जाएगा. लॉन्च के बाद यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स देखने का एक नया और बेहतर अनुभव मिलेगा.