RailOne: कभी ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर आपने भी सोचा होगा कि काश सब कुछ एक ही जगह होता आरक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, अनारक्षित यात्रा पास और आसान पेमेंट! अब आपकी यह सोच हकीकत में बदल गई है। भारतीय रेलवे ने तकनीक के सहारे यात्रियों के सफर को और ज्यादा आसान और स्मार्ट बनाने के लिए अपना नया RailOne सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है।
यह ऐप सिर्फ टिकट बुकिंग ही नहीं, बल्कि रेलवे से जुड़ी कई जरूरी सेवाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है, जिससे अब त्योहारों, छुट्टियों और आम दिनों की यात्राएं भी झंझटमुक्त और सुविधाजनक हो जाएंगी।
RailOne ऐप क्या है और यह क्यों खास है?
RailOne ऐप भारतीय रेलवे द्वारा लॉन्च किया गया एक सुपर ऐप है, जो यात्रियों को कई तरह की सेवाएं एक साथ देता है। यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं या जिन्हें रेलवे टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स या विंडो पर निर्भर रहना पड़ता है।
RailOne ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप आरक्षित टिकट, अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट तीनों एक ही प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं। यह न केवल समय बचाता है, बल्कि प्रक्रिया को आसान और भरोसेमंद भी बनाता है।
RailOne ऐप कैसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल?
RailOne ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। अगर आप Android यूजर हैं, तो आप इसे सीधे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं iPhone यूजर्स इसे Apple App Store से इंस्टॉल कर सकते हैं।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद यह आपसे कुछ जरूरी permissions मांगेगा, जैसे कि लोकेशन और नोटिफिकेशन की अनुमति। ये सब ऐप की सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी हैं।
RailOne ऐप में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
RailOne ऐप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल और user-friendly है। यदि आप पहले से IRCTC यूजर हैं, तो आप अपने IRCTC यूज़रनेम और पासवर्ड से सीधे लॉग इन कर सकते हैं।
अगर आप नए यूज़र हैं, तो आपको बस अपना मोबाइल नंबर डालना है, और एक OTP वेरिफिकेशन के ज़रिए आप आसानी से रजिस्टर हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ऐप का पूरा एक्सेस मिल जाता है।
RailOne ऐप से आरक्षित टिकट बुकिंग
अब ट्रेन टिकट बुक करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गया है। RailOne ऐप में लॉगिन करने के बाद आप “बुक टिकट्स” सेक्शन में जाकर आरक्षित टिकट का चयन कर सकते हैं।
बस अपने यात्रा की तारीख, स्टेशन का नाम और ट्रेन क्लास भरिए, और ऐप आपको उपलब्ध ट्रेनों, सीट्स और किराए की पूरी जानकारी दिखा देगा। मनपसंद ट्रेन चुनने के बाद यात्री की डिटेल भरें और फिर UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें। टिकट बुक होते ही वह “My Bookings” सेक्शन में सेव हो जाएगा।
अनारक्षित टिकट अब सिर्फ कुछ क्लिक की दूरी पर
RailOne ऐप की एक और जबरदस्त सुविधा है अनारक्षित टिकट बुकिंग, जिसे अब आप घर बैठे, स्टेशन पर खड़े हुए या रास्ते में कहीं से भी कर सकते हैं।
ऐप में “अनारक्षित टिकट” ऑप्शन को चुनकर बस अपने यात्रा का स्टेशन और रूट डालें, पेमेंट करें और एक QR कोड वाला डिजिटल टिकट आपके मोबाइल में तैयार हो जाएगा। अब ना लंबी लाइनें, ना खिड़की का इंतज़ार।
प्लेटफॉर्म टिकट भी अब मोबाइल से बुक करें
रेलवे स्टेशन पर किसी अपने को छोड़ने या लेने जाने के लिए अब प्लेटफॉर्म टिकट लेने की भी झंझट नहीं। RailOne ऐप में “प्लेटफॉर्म टिकट” का विकल्प मौजूद है, जहां आप अपने स्टेशन का चयन कर के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और तुरंत एक QR कोड टिकट आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।
अब प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ना किसी लाइन की ज़रूरत, ना ही पेपर टिकट की। सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित।