अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया, टर्निंग ट्रैक पर 124 रन भी नहीं बना पाई, SA ने 30 रन से हराया

अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया, टर्निंग ट्रैक पर 124 रन भी नहीं बना पाई, SA ने 30 रन से हराया

IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स की पिच टीम इंडिया के लिए मददगार साबित होने के बजाय एक मुश्किल पहेली बन गई। तेज़ टर्न और अनियमित उछाल वाली सतह पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए और नतीजा यह रहा कि तीसरे दिन मिले 124 रनों के आसान दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम महज़ 93 रन पर सिमट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

सिमोन हार्मर की फिरकी ने पलटा पूरा मैच

दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान डीन एल्गर ने जैसे ही गेंद हार्मर के हाथ में दी, भारतीय बल्लेबाज विकेट बचाने के लिए जूझते नज़र आए। पिच से मिल रही अतिरिक्त टर्न और बाउंस ने हार्मर को और घातक बना दिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने कई बार डिफेंस में भी चूक की, तो कई बार शॉट खेलने की कोशिश में गेंद हवा में उठा बैठे। निचले क्रम तक कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

ये भी पढ़ें- रसेल, मिलर से अय्यर तक… इन बड़े खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने किया रिलीज, देखें IPL Retention लिस्ट

शुभमन गिल की अनुपस्थिति ने बढ़ाई मुश्किलें

भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के कारण दिन की शुरुआत से ही मैदान पर नहीं उतर पाए। उनकी कमी शीर्ष क्रम में स्पष्ट रूप से दिखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पारी की शुरुआती ही गेंदों में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने खाता भी नहीं खोला।

इसके तुरंत बाद केएल राहुल भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट सिर्फ 1 रन पर गिरने के साथ ही भारत की मुश्किलें बढ़ गईं और टीम दबाव से निकल ही नहीं सकी।

मध्यक्रम से किसी भी खिलाड़ी ने ऐसी पारी नहीं खेली जो टीम को लक्ष्य के करीब ले जाती। विकेट गिरते रहे और भारतीय पारी लंच से पहले ही लड़खड़ाती हुई खत्म हो गई।

ये भी पढ़ें- चाइनीज कार 999 सीढ़ियां चढ़ने के चैलेंज में फेल, टाटा की रेंज रोवर ने बनाया था यह रिकॉर्ड, देखें VIDEO

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *