भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा झटका ये है कि कप्तान बेन स्टोक्स इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई है।
स्टोक्स के अलावा स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह युवा चेहरों को मौका मिला है, जिनमें खासतौर पर जैकब बेथल और जोश टंग का नाम शामिल है।
⚠️ बाहर हुए खिलाड़ी
- बेन स्टोक्स (कप्तान)
- जोफ्रा आर्चर
- ब्रायडन कार्स
- लियाम डॉसन
इन चारों खिलाड़ियों की जगह टीम में शामिल किए गए हैं:
- जैकब बेथल
- गस एटकिंसन
- जेमी ओवरटन
- जोश टंग
❗स्पिनर को नहीं मिली जगह
चौंकाने वाली बात यह है कि इंग्लैंड ने किसी भी स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। इसके उलट खबर है कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिससे मुकाबला और रोचक हो सकता है।
💥 जोफ्रा आर्चर भी बाहर
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने सीरीज में शानदार वापसी की थी, उन्हें फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। उनकी जगह जोश टंग को अंतिम टेस्ट में मौका मिला है।
🏏 इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – 5वां टेस्ट
- जैक क्रॉली
- बेन डकेट
- ओली पोप (कप्तान)
- जो रूट
- हैरी ब्रूक
- जैकब बेथल
- जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)
- क्रिस वोक्स
- गस एटकिंसन
- जेमी ओवरटन
- जोश टंग
📊 सीरीज की स्थिति
इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के पास इस टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने का आखिरी मौका होगा। यदि मुकाबला ड्रॉ होता है या इंग्लैंड जीतता है, तो सीरीज इंग्लैंड के नाम रहेगी।
अब सबकी निगाहें 31 जुलाई से शुरू हो रहे इस निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत सीरीज बचाने उतरेगा, और इंग्लैंड जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेगा।