Imran Khan: मुनीर-शहबाज की बेड़ियों में कैद इमरान खान, घुट-घुटकर बीत रही परिवार की जिंदगी

Imran Khan
IMAGE SOURCE: SOCIAL MEDIA (X)

Imran Khan: पाकिस्तान कभी किसी का सगा नहीं हो सकता. इस बात का जीता जागदा उदहारण इस समय हो रहा बवाल है. जहां पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्याएं की खबरें सामने आ रही है. विडंबना है कि हत्या करने वाला और कोई नहीं सत्ता में बैठे ही आला अधिकारी ही हैं. बेटे चाहते हैं पिता से एक मुलाकात करना.

जेल के बाहर पिछले तीन हफ्तों से इमरान की बहनों ने हाय तौबा मचा रखी है. मानो पूरा पाकिस्तान सिर पर उठा लिया हो. लेकिन सरकार है कि उसके कानों में जूं तक नहीं रेंगती नजर आ रही. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं जब इस तरह की अफवाह सामने आई हो. इससे कई पहले भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. दिनमें दावा किया गया कि इमरान खान की मौत हो चुकी है. उनके साथ जेल में बुरा बर्ताव हो रहा है. लेकिन उस समय तक ये महज सिर्फ एक अफवाह के रूप में छोड़ दिया जाता था. इस बार मामला पूरी तरह अलग हो चुका है. PTI ने पूरी तरह शहबाज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसमें शामिल इमरान खान के बेटे भी हैं.

Imran Khan क्यों है जेल में बंद

सबसे पहले आखिर ये समझ लिया जाए कि ऐसी सजा क्यों दी जा रही है. मसलन इमरान खान पर आरोप क्या है? किस आरोप में उन्हें ये सजा दी जा रही है. तो बता दें कि साल 2023 से रावलपिंडी की जेल में इमरान खान को रखा गया था. उनपर भ्रष्टाचा का आरोप है. जिसमें 14 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं 100 से अधिक मुकदमें उनपर जारी है. जिनमें सरकारी गिफ्ट बेचने यानी तोशाखाना केस भी है.मई 2023 में अल कादिर ट्रस्ट में गिरफ्तार किया गया था. साल 2023 में अल-कादिर ट्रस्ट की सरकारी जमीन बेचने का उनपर आरोप है. जब गिरफ्तारी हुई तो समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.

साल 2023 में कोर्ट का तोशाखाना मामले में फैसला आया. जिसमें उन्हें दोषी करार किया गया. 3 साल की जेल हुई और 5 साल चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगी.इसके बाद साल 2024 में उनपर साइफर केस में 10 साल की जेल हुई. साइफर केस मामले में इमरान खान पर नेशनल सीक्रेट को चोरी करने का आरोप रहा. फरवरी 2024 में निकाह इद्दत केस में कोर्ट ने 7 साल की सजा दीकोर्ट ने बुशरा बीबी के साथ शादी को अवैध ठहराया था.

जेल प्रभारियों ने किया खंडन (Imran Khan)

समय हो चुका और बेटों समेत पार्टी ने कई आरोप लगाए. दावा किया गया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई. ऐसा सब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बेटों का दावा है कि उनके परिवार को पिछले काफी समय से पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा. हालांकि जेल प्रशासन का कुछ और ही कहना है.

जेल प्रशासन ने इमरान की सेहत पर अपडेट देते हुए कहा कि वो बिल्कुल सामान्य हैं और उन्हें जेल के अंदर सभी जरूरी मेडिकल फैसिलीटी और भी कई सुविधाएं दी जा रही है. इसके बावजूद इस समय पाकिस्तान में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.सोशल मीडिया पर इमरान खान जोरो-शोरों से ट्रेंड कर रहा है. जिस अडियाला जेल में उन्हें रखा गया है रातभर उस जेल के बाद गुरुवार को हंगामा होता रहा.

यह भी पढ़ें: Trump Peace Plan: यूक्रेन को धोखा नहीं दूंगा, ट्रंप की धमकी पर लाल हुए जेलेंस्की; पीस प्लान पर कही ये बात

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsIngest पर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *