Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर चल रही मौत की अफवाहों के बीच मंगलवार को उनकी बहन उज्मा खान ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में उनसे मुलाकात की। करीब 27 दिन बाद किसी परिवार सदस्य को इमरान से मिलने की इजाजत मिली। मुलाकात के बाद उज्मा ने बताया कि उनके भाई की सेहत ठीक है, लेकिन मानसिक रूप से उन पर काफी दबाव डाला जा रहा है।
जेल से बाहर आने के बाद उज्मा खान ने मीडिया को बताया कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन वे काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने दावा किया कि जेल में उन्हें मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है और इसके लिए सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को जिम्मेदार बताया।
उज्मा के अनुसार, इमरान खान का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है और उन्हें लगातार अकेला रखा जा रहा है। उज्मा ने यह भी कहा कि वे आगे की जानकारी अपनी बहनों अलीमा खान और नौरीन खान से बात करने के बाद साझा करेंगी।
27 दिनों बाद पहली मुलाकात
इमरान खान से परिवार की यह मुलाकात लगभग एक महीने बाद हुई है। इससे पहले 5 नवंबर को उनकी बहन नौरीन खान उनसे मिली थीं। पिछले मंगलवार को जब इमरान के परिवार और समर्थक उनसे मिलने पहुंचे थे तो जेल प्रशासन ने मिलने की अनुमति नहीं दी थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की ‘मौत’ की अफवाह फैलने लगी, जिससे हालात इतने बिगड़ गए कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में हाई अलर्ट जारी करना पड़ा और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
ये भी पढ़ें- Sanchaar Sathi App: केंद्र ने की विपक्ष की बोलती बंद, ऐप कर सकते हैं डिलीट; क्या है संचार साथी विवाद?
रावलपिंडी में प्रदर्शन पर रोक
बढ़ते विरोध और सुरक्षा की आशंका को देखते हुए सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है।
इसके तहत:
- किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, धरना और सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध
- 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
- हथियार, लाठी, पेट्रोल बम और अन्य खतरनाक सामान ले जाने पर बैन
- नफरत फैलाने वाले भाषण पर रोक
- पुलिस बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई
- मोटरसाइकिल पर दो लोगों के बैठने पर भी प्रतिबंध
- लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक
जिला प्रशासन ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ संदिग्ध संगठन बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
PTI का जेल और अदालत के बाहर प्रदर्शन
इमरान खान की पार्टी PTI ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट और अडियाला जेल के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।
PTI नेता असद कायसर ने कहा कि अदालत अपने आदेशों को लागू नहीं करा पा रही है और जेल प्रशासन भी आदेशों का पालन नहीं कर रहा। इसी कारण उन्हें बार-बार इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सांसद पहले हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद उनका धरना जेल तक ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- प्रदूषण से हो रही खांसी-खराश, नाक और गले ने कर दिया परेशान… इन देसी नुस्खों से मिलेगा आराम