कई बार ऐसा भी होता है कि नई बाइक कुछ समय तक तो शानदार माइलेज देती है, लेकिन कुछ महीनों बाद ही यह घटने लगता है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। लेकिन अगर आप कुछ छोटे-छोटे बदलाव अपने बाइक चलाने के तरीके और देखभाल में करें, तो न सिर्फ आपकी मोटरसाइकल का माइलेज बेहतर होगा, बल्कि हर महीने अच्छा-खासा पैसा भी बचाया जा सकता है।
तो आइए जानते हैं कि आप किन आसान और प्रभावी तरीकों से अपनी मोटरसाइकल का माइलेज बढ़ा सकते हैं।
बाइक चलाने का तरीका ही तय करता है माइलेज
माइलेज सिर्फ बाइक के मॉडल या इंजन पर निर्भर नहीं करता, बल्कि इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह चला रहे हैं। तेज रफ्तार में बाइक चलाने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और फ्यूल ज्यादा खर्च होता है। अगर आप 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्थिर स्पीड में बाइक चलाएं, तो यह उसकी ‘फ्यूल एफिशिएंसी’ को बनाए रखने में मदद करता है।
साथ ही, बार-बार तेज एक्सेलेरेशन देना या अचानक ब्रेक लगाना भी फ्यूल की बर्बादी करता है। इसलिए जितना हो सके, स्मूथ ड्राइविंग को आदत बनाएं। एक ही रफ्तार पर बाइक को संतुलित रखने की कोशिश करें। यह आदत आपको हर महीने कुछ लीटर पेट्रोल की बचत जरूर करवा सकती है।
टायर में हवा की सही मात्रा बनाए रखें
अक्सर लोग इस छोटी-सी बात को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन टायरों में हवा का दबाव बाइक के माइलेज पर सीधा असर डालता है। अगर टायर में हवा कम है, तो बाइक को खींचने में इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे ज्यादा फ्यूल खर्च होता है।
हर हफ्ते या कम से कम 10-15 दिन में एक बार टायर का प्रेशर चेक करवाएं। जितना प्रेशर बाइक निर्माता कंपनी ने सुझाया है, उतना ही रखें। यह एक छोटी-सी आदत है, लेकिन इसका असर आपके महीने भर के फ्यूल खर्च पर साफ दिखेगा।
ये भी पढ़ें- हिमाचल के बिलासपुर में फटा बादल, मंडी में लैंडस्लाइड, कई गाड़ियां और घर मलबे में दबे
क्लच और गियर का इस्तेमाल समझदारी से करें
कई लोग बाइक चलाते समय बेवजह क्लच दबाए रखते हैं, जो कि एक बहुत ही सामान्य लेकिन नुकसानदायक आदत है। इससे न सिर्फ क्लच प्लेट जल्दी घिसती है, बल्कि इंजन की ताकत भी सही से इस्तेमाल नहीं हो पाती। नतीजा- कम माइलेज।
इसी तरह, गलत गियर में बाइक चलाने से भी इंजन पर दबाव बढ़ता है और ईंधन अधिक जलता है। उदाहरण के लिए, अगर आप धीमी स्पीड में चौथे या पांचवें गियर में चल रहे हैं, तो इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। जबकि तेज स्पीड में लो गियर में चलना भी फ्यूल की बर्बादी करता है।
हर गियर के लिए एक आदर्श स्पीड होती है। बाइक चलाते समय गियर को स्पीड के अनुसार बदलते रहें। इससे बाइक भी स्मूथ चलेगी और पेट्रोल भी कम लगेगा।
सर्विसिंग को नजरअंदाज न करें
बाइक की नियमित देखभाल सिर्फ उसकी उम्र ही नहीं बढ़ाती, बल्कि उसके माइलेज को भी बेहतर बनाती है। समय-समय पर बाइक की सर्विसिंग करवाना जरूरी है। खासकर एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग और इंजन ऑयल की जांच और बदलाव जरूरी है।
गंदा एयर फिल्टर इंजन तक पर्याप्त हवा नहीं पहुंचने देता, जिससे फ्यूल जलने की प्रक्रिया बाधित होती है और माइलेज घटता है। ऐसे में बाइक को थोड़ा मेंटेन रखना, साफ-सफाई पर ध्यान देना और सर्विसिंग से जुड़ी जरूरी बातों को नज़रअंदाज न करना आपके लिए फायदे का सौदा होगा।
ये भी पढ़ें- GST में कटौती से कितनी सस्ती मिलेंगी Honda की बाइक्स, जानें Shine, CB125 Hornet, NX200 के दाम