अगर आप लंबे समय से अपनी खुद की कार खरीदने का सपना देख रहे थे लेकिन बजट आड़े आ रहा था, तो अब आपके लिए एक सुनहरा मौका आ गया है। भारत सरकार द्वारा GST दरों में बदलाव के तुरंत बाद देश की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।
इस फैसले से छोटी कारों के खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट जैसी गाड़ियां पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं।
आइए जानते हैं इस नई प्राइस कट की पूरी कहानी और इसका फायदा आपको कैसे मिलेगा।
GST रेट में बदलाव के बाद मारुति ने घटाई कीमतें
18 सितंबर को मारुति सुजुकी ने ऐलान किया कि वह अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में ₹1.30 लाख तक की कटौती कर रही है। यह फैसला हाल ही में सरकार द्वारा छोटी गाड़ियों पर GST को 28% से घटाकर 18% किए जाने के बाद लिया गया है।
इस बदलाव का असर सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। छोटी कारें अब पहले से काफी सस्ती हो गई हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में Honda की एंट्री, 600cc इंजन की ताकत के साथ 130 km की रेंज, जानें कीमत
ऑल्टो से लेकर स्विफ्ट तक की कीमतें घटीं
अब अगर आप मारुति ऑल्टो K10 खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹1,07,600 तक की छूट मिलेगी। वहीं, छोटी और स्मार्ट दिखने वाली एस-प्रेसो पर लगभग ₹1.29 लाख तक की कटौती हुई है।
स्विफ्ट, जो भारत के युवाओं की पहली पसंद है, अब ₹84,600 तक सस्ती हो चुकी है। इसी तरह बलेनो, डिजायर, फ्रॉन्क्स, ब्रेजा जैसी गाड़ियां भी अब पहले से काफी किफायती हो गई हैं।
मारुति की फ्लैगशिप कार इनविक्टो पर भी ₹61,700 तक की छूट दी गई है, जिससे प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को भी राहत मिलेगी।
छोटे शहरों और गांवों के लिए खास तोहफा
इस कीमत कटौती से सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण भारत और छोटे शहरों में रहने वाले उन लोगों को मिलेगा, जो लंबे समय से अपनी खुद की गाड़ी का सपना देख रहे थे।
अब उन्हें न तो बड़े डाउन पेमेंट की चिंता करनी होगी और न ही महंगी ईएमआई की। साथ ही, कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने भी कार लोन की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है।
छोटी कारों पर 11% तक की छूट मिलने से पहली बार गाड़ी खरीदने वालों के लिए यह किसी त्योहारी तोहफे से कम नहीं।
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne ऐप, यह टिकट बुकिंग को बनाएगा आसान, जानें कैसे करें रजिस्टर