Snowfall: नए साल पर देखना है स्नोफॉल? इन जगहों पर होगी भारी बर्फबारी, उमड़ने लगी है टूरिस्टों की भीड़

Snowfall: नए साल पर देखना है स्नोफॉल? इन जगहों पर होगी भारी बर्फबारी, उमड़ने लगी है टूरिस्टों की भीड़

Snowfall: न्यू ईयर से पहले पहाड़ों में बर्फ देखने की उम्मीद लेकर देशभर से पर्यटक हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि, इस बार उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी अब तक ज्यादातर मशहूर पर्यटन स्थलों पर नहीं हुई है। इसके बावजूद क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते हिमाचल के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर्यटकों से खचाखच भरे हुए हैं।

फिलहाल हिमाचल प्रदेश में बर्फ देखने के लिए विकल्प सीमित हैं। राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, धर्मशाला, डलहौजी और कसौली में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है। अभी केवल लाहौल-स्पीति जिले के रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे में ही बर्फ मौजूद है।

शिमला और मनाली में रिकॉर्ड भीड़

18 से 24 दिसंबर के बीच शिमला में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। इस दौरान अकेले शिमला शहर में 54 हजार से ज्यादा टूरिस्ट वाहनों की एंट्री दर्ज की गई, जिनसे करीब ढाई लाख से अधिक सैलानी शिमला, कुफरी, नारकंडा, फागू, शिलारू, मशोबरा और नालदेहरा जैसे इलाकों तक पहुंचे।

मनाली भी पर्यटकों की पसंदीदा जगह बना हुआ है। एक हफ्ते के भीतर यहां लगभग एक लाख सैलानी पहुंचे। इस दौरान करीब 9527 वॉल्वो बसें और छोटे टूरिस्ट वाहन मनाली शहर में दाखिल हुए। अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड और न्यू ईयर के आसपास यह संख्या और बढ़ सकती है।

बर्फ देखने के लिए कहां जाएं?

  1. रोहतांग पास (मनाली से 51 किमी दूर)

रोहतांग पास समुद्र तल से करीब 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और मनाली से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां टैक्सी या निजी वाहन से जाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए प्रशासन की अनुमति और मौसम का साफ होना जरूरी होता है। अधिकतर पर्यटक सुबह मनाली से निकलकर शाम तक लौट आते हैं।

  1. शिंकुला दर्रा (मनाली से 130 किमी दूर)

शिंकुला दर्रा लाहौल को जांस्कर घाटी से जोड़ता है और यह इलाका 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां बर्फ मौजूद है, लेकिन रास्ता चुनौतीपूर्ण है। ब्लैक आइस की वजह से फिसलन ज्यादा होने के कारण केवल 4×4 वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाती है। यह जगह एडवेंचर पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है।

ये भी पढ़ें- India Gold Reserves: भारतीय महिलाओं के पास है सबसे ज्यादा सोना, घरों में छिपा है $5 ट्रिलियन का खजाना

मौसम का ताजा हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं 30 और 31 दिसंबर को फिर से ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री ज्यादा बना हुआ है, जिससे मौसम ठंडा होने के बावजूद पर्यटकों के लिए आरामदायक है।

होटल बुकिंग पहले से फुल

मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और होटल व्यवसायी अनूप ठाकुर के अनुसार इस बार अधिकतर पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। न्यू ईयर के लिए बुकिंग 8 से 10 दिन पहले ही शुरू हो चुकी थी। उनका कहना है कि अगर बर्फबारी होती, तो पर्यटकों की संख्या और भी ज्यादा होती।

उत्तराखंड में भी बदलेगा मौसम

उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से 27 दिसंबर से पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है।

हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में अगले तीन दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड की पसंदीदा जगहें

रानीखेत: यह एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। यहां कॉटेज, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट, विला और होम स्टे किफायती दामों में उपलब्ध हैं।

चकराता: हिमालय से घिरा यह इलाका बर्फबारी, झरनों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग और रैपलिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Railway Fare Hike: एक साल में दूसरी बार बढ़ा रेलवे का किराया, आपकी जेब पर कितना होगा असर?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *