दुनिया के सबसे चर्चित फुटबॉलर और करोड़ों दिलों की धड़कन लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत की सरज़मीं पर कदम रखने जा रहे हैं. इस बार ये महज एक दौरा नहीं, बल्कि फुटबॉल के जादू से भरे यादगार लम्हों की शुरुआत है. ‘GOAT इंडिया टूर’ के नाम से चर्चित इस दौरे की शुरुआत 12 दिसंबर से कोलकाता में होगी और अंत 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा.
यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें मेसी न केवल अपने चाहने वालों से मिलेंगे, बल्कि भारतीय खेल और कला जगत की जानी-मानी हस्तियों के साथ कई यादगार पलों का हिस्सा भी बनेंगे.
कोलकाता: जहां से शुरू होगा मेसी का जादू
कोलकाता को भारत का फुटबॉल हब कहा जाता है और शायद इसी वजह से मेसी ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत इसी शहर से करने का फैसला लिया. मेसी 12 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे और यहां दो दिन रुकेंगे. यह वही शहर है जहां 2011 में उन्होंने पहली बार भारतीय दर्शकों के सामने वेनेजुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेला था.
13 दिसंबर की सुबह उनके स्वागत में एक खास “मीट-एंड-ग्रीट” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां बंगाल की पारंपरिक व्यंजन और मेसी की पसंदीदा अर्जेंटीना माटे चाय का स्वाद भी देखने को मिलेगा. इस दिन एक शानदार फूड एंड टी फेस्टिवल भी होगा जिसमें अर्जेंटीना और असम की चाय का फ्यूजन खास आकर्षण रहेगा.
मेसी के नाम होगा भारत का सबसे बड़ा स्टैच्यू
कोलकाता में ही 13 दिसंबर को लियोनेल मेसी के नाम पर एक विशाल स्टैच्यू का अनावरण किया जाएगा, जो अब तक का उनका सबसे बड़ा स्टैच्यू होगा. यह न केवल मेसी के प्रति भारत के प्रेम का प्रतीक होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा.
साथ ही एक 25 फीट ऊंचा और 20 फीट चौड़ा म्यूरल भी तैयार किया जा रहा है, जिस पर फैन्स अपने संदेश लिख सकेंगे. बाद में यह म्यूरल मेसी को भेंट किया जाएगा.
इसी दिन एक GOAT कॉन्सर्ट और एक फ्रेंडली 7-खिलाड़ियों का फुटबॉल मैच भी खेला जाएगा, जिसमें मेसी के साथ सौरव गांगुली, बाइचुंग भूटिया, लिएंडर पेस और जॉन अब्राहम भी मैदान में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘पुतिन पूरा यूक्रेन लेना चाहते थे, लेकिन अब…’ अलास्का जाते हुए ट्रंप का बड़ा दावा, देखें वीडियो
अहमदाबाद और मुंबई में मनेगा फुटबॉल का जश्न
कोलकाता की भव्यता के बाद, मेसी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह अडाणी फाउंडेशन के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अगले दिन यानी 14 दिसंबर को मेसी मुंबई के CCI ब्रेबॉर्न क्लब में एक और मीट-एंड-ग्रीट में शामिल होंगे.
इसके बाद मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में GOAT कॉन्सर्ट और GOAT कप का आयोजन होगा, जहां मेसी शाहरुख खान, लिएंडर पेस और अन्य बॉलीवुड व खेल जगत की हस्तियों के साथ पैडल टेनिस खेलेंगे.
मुंबई का यह दिन खासतौर पर स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की शानदार जुगलबंदी साबित होने वाला है. इस आयोजन को लेकर फैंस की दीवानगी पहले से ही चरम पर है.
क्रिकेट और बॉलीवुड की हस्तियों से होगी मुलाकात
इस दौरे में सबसे खास लम्हा वो होगा जब मेसी भारत के क्रिकेट और फिल्म जगत के सितारों से आमने-सामने मिलेंगे. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, और रणवीर सिंह, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े नाम इस आयोजन का हिस्सा होंगे. इसे “मास्टर ब्लास्टर्स मोमेंट” कहा जा रहा है, जो शायद पहली बार होगा जब इतने दिग्गज एक ही मंच पर दिखाई देंगे.
दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे मेसी
15 दिसंबर को मेसी दिल्ली पहुंचेंगे. यहां उनका सबसे अहम और प्रतीकात्मक कार्यक्रम होगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात. यह राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक क्षण बन सकता है, जब विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े आइकन भारत के प्रधानमंत्री से मिलेंगे.
इसके बाद मेसी विराट कोहली और शुभमन गिल के साथ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में एक GOAT कॉन्सर्ट और फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलेंगे. भारत के टॉप क्रिकेटर्स के साथ मेसी का फुटबॉल खेलना न केवल एक स्पोर्टिंग फेस्ट होगा, बल्कि लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी बन जाएगा.
टिकट और सुरक्षा: तैयारियां चरम पर
मेसी के भारत आने की खबर से देशभर के फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. आयोजकों का दावा है कि सभी कार्यक्रम हाउसफुल होंगे. इन सभी इवेंट्स की टिकट ₹3,500 से शुरू होंगी और सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.
टिकटों की बुकिंग जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू की जाएगी और आयोजकों को उम्मीद है कि यह टूर भारतीय स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट कलेंडर का सबसे बड़ा इवेंट बन जाएगा.
उम्मीदें और इतिहास बनते देखने की तैयारी
लियोनेल मेसी का भारत दौरा केवल एक खिलाड़ी के आने का मामला नहीं है. यह उस जुनून का उत्सव है जो भारत के दिलों में फुटबॉल के लिए धड़कता है. यह दौरा नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को उम्मीद देगा, खेलों को जोड़ने की शक्ति दिखाएगा और भारत को एक वैश्विक फुटबॉल मंच पर गौरव दिलाएगा.
एक बार फिर, मेसी न सिर्फ गोल करने आए हैं, बल्कि भारतीय दिलों को जीतने आए हैं.
ये भी पढ़ें- ISRO Vacancy: इसरो ने 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट तक के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन