आज से मिलेगा 3000 रुपए में सालभर के लिए FASTag, 200 बार क्रॉस कर सकेंगे टोल, जानें कैसे मिलेगा फायदा

FASTag Annual Pass
FASTag Annual Pass

नई दिल्ली: जब भी हम अपने निजी वाहन से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलते हैं, तो सबसे ज्यादा झंझट टोल प्लाजा पर रुकने और FASTag में बैलेंस की चिंता करने की होती है। लेकिन अब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 15 अगस्त 2025 से एक नया और बेहद किफायती एनुअल FASTag पास लॉन्च किया गया है, जो हाईवे पर बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।

इस पास की कीमत 3000 रुपए रखी गई है और यह पूरे साल के लिए वैलिड रहेगा। इससे आप नेशनल हाईवे पर कुल 200 बार टोल क्रॉस कर सकते हैं, वो भी बिना बार-बार रिचार्ज की झंझट के। चलिए समझते हैं कि यह पास कैसे काम करता है, किन गाड़ियों के लिए है और इसका फायदा कैसे लिया जा सकता है।

क्या है एनुअल FASTag पास और क्यों है खास?

यह पास उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अक्सर अपने वाहन से हाईवे पर ट्रैवल करते हैं। आमतौर पर FASTag से टोल काटे जाते हैं और यह हर यात्रा पर अलग-अलग राशि के हिसाब से होता है। लेकिन इस नए पास के तहत आप सिर्फ 3000 रुपए में पूरे साल में 200 बार नेशनल हाईवे पर टोल क्रॉस कर सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि हर टोल क्रॉसिंग की औसतन लागत 15 रुपए ही पड़ेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ही इस योजना की जानकारी देते हुए बताया था कि जहां पहले 200 बार टोल क्रॉस करने में करीब 10 हजार रुपए खर्च होते थे, वहीं अब यह काम 3000 रुपए में ही हो जाएगा। यानी सीधा-सीधा 70% तक की बचत।

ये भी पढ़ें- लाल किले से पीएम मोदी ने दिया दिवाली गिफ्ट, GST घटाने की बात कही, 3.5 करोड़ रोजगार मिलेगा

FASTag पहले से है, तो नए पास की जरूरत क्यों?

ये सवाल कई लोगों के मन में आ सकता है। दरअसल, सामान्य FASTag में हर बार टोल पार करते समय आपके वॉलेट से पैसा कटता है। ऐसे में हर यात्रा से पहले बैलेंस चेक करना, रिचार्ज करना और ट्रांजैक्शन की पुष्टि करना एक सिरदर्द बन सकता है।

लेकिन एनुअल पास के साथ आप एक ही बार पेमेंट करते हैं, और फिर सालभर के लिए फ्री माइंड होकर यात्रा कर सकते हैं। जिन लोगों का ट्रैवल नेचर ज्यादा है जैसे डेली ऑफिस कम्यूट, बिजनेस विज़िट्स, हॉलिडे ट्रिप्स उनके लिए ये पास काफी फायदेमंद है।

किन रास्तों पर मान्य होगा यह पास?

यह पास केवल नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर लागू होगा, जो NHAI और MoRTH द्वारा संचालित हैं। यानी आप इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, अहमदाबाद-वडोदरा, वडोदरा-मुंबई जैसे प्रमुख हाईवे पर उपयोग कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे, यह पास सभी सड़कों पर वैध नहीं है। स्टेट हाईवे, प्राइवेट एक्सप्रेसवे और नगर पालिका द्वारा संचालित टोल प्लाज़ा जैसे यमुना एक्सप्रेसवे, मुंबई-पुणे या आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह पास काम नहीं करेगा। वहां सामान्य FASTag से ही टोल देना होगा।

कौन-कौन से वाहन ले सकते हैं यह पास?

यह पास केवल निजी, नॉन-कॉमर्शियल वाहनों के लिए उपलब्ध है। कार, जीप, वैन जैसे प्राइवेट वाहन ही इसका लाभ ले सकते हैं।

अगर आपकी गाड़ी VAHAN डेटाबेस में ‘प्राइवेट व्हीकल’ के रूप में रजिस्टर्ड है, तभी आप इस पास के लिए योग्य माने जाएंगे। टैक्सी, ट्रक, बस जैसे कमर्शियल वाहनों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।

क्या नया FASTag खरीदना पड़ेगा?

इस बात की भी ज़रूरत नहीं है। अगर आपके पास पहले से FASTag है, तो उसी पर यह एनुअल पास एक्टिव किया जा सकता है।

लेकिन कुछ शर्तें हैं आपका मौजूदा FASTag एक्टिव होना चाहिए, ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए और आपके व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर उससे लिंक होना चाहिए। अगर आपका FASTag केवल चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड है, तो पहले उसे अपग्रेड कराना होगा।

क्या यह पास किसी और गाड़ी में इस्तेमाल हो सकता है?

नहीं, यह पास नॉन-ट्रांसफरेबल है। यानी यह केवल उसी गाड़ी के लिए मान्य होगा, जिसके साथ इसे एक्टिव किया गया है। आप इसे किसी दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर ऐसा किया गया, तो पास डिएक्टिवेट हो सकता है और आपको कोई रिफंड भी नहीं मिलेगा।

टोल क्रॉसिंग कैसे गिनी जाएगी?

इस पास में हर टोल पार करने को एक क्रॉसिंग माना जाएगा। यदि आपने किसी पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाज़ा को पार किया, तो एक क्रॉसिंग काउंट होगी। लेकिन अगर आप उसी रास्ते से लौटते हैं और फिर से उसी टोल को पार करते हैं, तो वह दूसरी क्रॉसिंग मानी जाएगी।

कुछ टोल सड़कों पर क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम होता है जहां एंट्री और एग्जिट दोनों पॉइंट होते हैं। वहां एक सफर को एक क्रॉसिंग के रूप में गिना जाएगा।

क्या यह पास लेना ज़रूरी है?

सरकार ने साफ किया है कि यह स्कीम पूरा तरह से ऑप्शनल है। आप चाहें तो अपने पुराने FASTag सिस्टम का ही इस्तेमाल करते रहें। यह पास सिर्फ सुविधा और बचत के मकसद से लाया गया है, न कि किसी प्रकार की अनिवार्यता के तहत।

ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुई भारतीय रेलवे की फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप स्कीम, IRCTC पर ऐसे करें टिकट बुकिंग

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *