पिक्चर सालों से बाकी है, लेकिन शो तो अब शुरू होगा… आर्यन खान की सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज

पिक्चर सालों से बाकी है, लेकिन शो तो अब शुरू होगा… आर्यन खान की सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू बैड्स ऑफ बॉलीवुड का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है। इस टीज़र में आर्यन अपनी खास अदायगी और गहरी आवाज़ के साथ नज़र आए, जिसे देखकर कई लोग उन्हें उनके पिता शाहरुख से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा उनकी आवाज और डायलॉग डिलीवरी को लेकर हो रही है।

टीज़र की खास बातें

फर्स्ट लुक की शुरुआत फिल्म मोहब्बतें के एक मशहूर सीन को रीक्रिएट करते हुए होती है। इसमें आर्यन वायलिन बजाते दिखते हैं और कहते हैं –
“एक लड़की थी, दीवानी सी, एक लड़के पर वो मरती थी, नज़रें झुकाकर, शरमा कर गलियों से गुजरती थी।”

लेकिन जैसे ही यह रोमांटिक डायलॉग आगे बढ़ता है, आर्यन अचानक ट्विस्ट लाते हैं –
“और अचानक एक ट्रक आया, उसे कुचलकर चला गया। थोड़ा ज़्यादा हो गया न? आदत डाल लो… क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज़्यादा है।”

इसके बाद रोमांटिक माहौल एकदम बदलकर तीखे एक्शन सीक्वेंस में तब्दील हो जाता है। टीज़र में आर्यन यह भी कहते हैं –
“बॉलीवुड से आप सबने कभी प्यार किया, कभी वार किया… तो मैं भी वही करूंगा। बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार। क्योंकि पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो अब शुरू होगा।”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

टीज़र सामने आने के बाद से ही आर्यन की तुलना शाहरुख खान से की जा रही है। कई लोगों का कहना है कि उनकी आवाज हूबहू शाहरुख जैसी लगती है। एक यूज़र ने लिखा – “पहली बार तो मुझे लगा कि ये शाहरुख ही बोल रहे हैं। अब इस शो का इंतज़ार और बढ़ गया है।”

शाहरुख और गौरी का सपोर्ट

आर्यन खान के इस पहले प्रोजेक्ट को लेकर उनके माता-पिता शाहरुख और गौरी खान ने भी खुलकर सपोर्ट दिखाया। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर Bads of Bollywood का फर्स्ट लुक शेयर किया है।

कास्ट और रिलीज़

इस सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, मनोज पहवा, गौतमी कपूर और राघव जुयाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। शो का प्रिव्यू 20 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर आने वाली यह सीरीज आर्यन खान के डायरेक्शन करियर की शुरुआत मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, फिटनेस टेस्ट किया पास, देखें शेड्यूल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *