पुलिस ने शनिवार को निर्माता और निर्देशक 40 वर्षीय मनलाल सिंह की शिकायत पर अभिनेत्री रुचि गुज्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला शुक्रवार को अंधेरी वेस्ट स्थित फन रिपब्लिक मॉल के सिनेपोलिस में ‘So Long Valley’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुए कथित हंगामे को लेकर दर्ज किया गया है।

पानी की बोतल फेंकने और चप्पल मारने का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि गुज्जर ने प्रीमियर में पहुंचकर निर्माता मनलाल सिंह के साथ गाली-गलौज की, उन पर पानी की बोतल फेंकी और चप्पल से हमला किया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी भी दी।
पहले रुचि गुज्जर ने खुद दर्ज कराई थी शिकायत
इससे पहले, 24 जुलाई को गुज्जर की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने सिंह के करीबी करण सिंह चौहान के खिलाफ ₹25 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। गुज्जर का आरोप है कि चौहान ने उनसे यह रकम फिल्म ‘So Long Valley’ में निवेश के नाम पर ली थी।
अदालत ने खारिज की रिलीज रुकवाने की याचिका
गुज्जर पिछले एक महीने से मनलाल सिंह को लगातार संदेश भेज रही थीं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यदि उनका पैसा वापस नहीं किया गया तो वह फिल्म की रिलीज रोक देंगी। उन्होंने डिंडोशी सिटी सिविल कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका भी दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
मॉल में बाउंसरों के साथ पहुंचीं और किया हंगामा
25 जुलाई को रात करीब 9 बजे जब फिल्म का प्रीमियर आयोजित था, उससे पहले 8:40 बजे गुज्जर चार महिला बाउंसरों और कुछ पुरुष बाउंसरों के साथ वहां पहुंचीं। उनके पास न तो आमंत्रण था और न ही वैध प्रवेश पास। फिर भी उन्होंने जबरन मॉल की दूसरी मंज़िल में घुसकर जमकर हंगामा किया और फिल्म के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए धमकियां दीं।
यह भी पढ़ें- https://newsingest.com/what-is-the-difference-between-beer-whiskey-vodka-wine-and-rum/