कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी और फर्जी वोटर आईडी का मामला सामने आया है। 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि शकुन रानी नाम की महिला ने दो बार वोट डाला, और उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज वे दिखा रहे हैं, वे चुनाव आयोग के ही डेटा से लिए गए हैं।
हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज करते हुए राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। आयोग का कहना है कि उनकी शुरुआती जांच में पाया गया कि राहुल द्वारा दिखाए गए टिक मार्क वाले कागजात आधिकारिक दस्तावेज नहीं हैं। वहीं, शकुन रानी ने भी साफ किया कि उन्होंने केवल एक बार ही वोट डाला।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से उन सभी दस्तावेजों की मांग की है, जिनके आधार पर उन्होंने दोहरी वोटिंग का आरोप लगाया है। साथ ही 9 अगस्त को आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे अपने आरोपों को शपथ पत्र के साथ साबित करें, या फिर गलत आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगें।
गौरतलब है कि राहुल गांधी हाल ही में एक वेबसाइट भी लॉन्च कर चुके हैं, जहां उन्होंने लोगों से चुनाव में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ अभियान में जुड़ने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि वोट चोरी, एक व्यक्ति-एक वोट के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है।
ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ OTT पर देखिए ये सुपरहिट कॉमेडी शो, हंसी से लोटपोट हो जाएंगे