Cyclone Ditwah: आज भारत से टकराएगा साइक्लोन दितवाह, श्रीलंका में 150 लोगों की मौत, देखें तबाही का VIDEO

Cyclone Ditwah: आज भारत से टकराएगा साइक्लोन दितवाह, श्रीलंका में 150 लोगों की मौत, देखें तबाही का VIDEO

Cyclone Ditwah: दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में साइक्लोन दितवाह के गंभीर प्रभावों के मद्देनज़र अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान रविवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री क्षेत्रों से टकराएगा। इसके साथ ही तेज हवाओं, भारी वर्षा और स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई गई है।

तमिलनाडु के कई जिलों- जैसे कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में प्रशासन पहले ही हाई अलर्ट पर है। सड़कों पर जलभराव और तेज हवाओं से नुकसान रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

राहत अभियान के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात

राज्य सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF की 28 से अधिक टीमों को मैदान में उतार दिया है। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से अतिरिक्त 10 टीमों को चेन्नई भेजा गया है ताकि राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके।

तेज बारिश के कारण हवाई आवागमन भी प्रभावित हुआ है। शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट से 54 उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई रूटों पर देरी की भी सूचना है।

शैक्षणिक संस्थान बंद, परीक्षाएं स्थगित

पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने साइक्लोन के खतरे को देखते हुए सभी कक्षाओं और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी स्कूल व कॉलेज सोमवार तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने नागरिकों से घरों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- प्रदूषण से हो रही खांसी-खराश, नाक और गले ने कर दिया परेशान… इन देसी नुस्खों से मिलेगा आराम

श्रीलंका में दितवाह ने मचाई व्यापक तबाही

तमिलनाडु पहुंचने से पहले साइक्लोन दितवाह श्रीलंका में भारी विनाश छोड़कर आया है। बाढ़ और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं।

चेन्नई से उड़ानें रद्द होने की वजह से कोलंबो एयरपोर्ट पर लगभग 300 भारतीय यात्री तीन दिनों से फंसे हुए हैं। ये सभी दुबई से श्रीलंका होते हुए भारत लौटने वाले थे।

तीन राज्यों में असर, प्रशासन ने उठाए कदम-

तमिलनाडु

  • 14 NDRF टीमों की तैनाती।
  • पुणे और वडोदरा से राहत कार्य के लिए 10 और टीमें भेजी गईं।
  • रामेश्वरम–चेन्नई रेल सेक्टर में 11 ट्रेनों के मार्ग बदले गए।
  • इंडिगो एयरलाइंस ने तूतीकोरिन, जाफना और तिरुचिरापल्ली आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कीं।

पुडुचेरी

  • 2 NDRF टीमें सक्रिय।
  • सभी विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित।
  • स्कूल और कॉलेज सोमवार तक बंद।

आंध्र प्रदेश

  • 3 दिसंबर तक कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

हवा की गति 90 किमी/घंटा तक जा सकती है

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद कुमार दास के अनुसार, तूफान तटों पर पहुंचते समय हवाओं की गति करीब 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। हालांकि इसके बाद इसमें कमी आएगी और गति 60–70 किमी प्रति घंटा होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि उत्तरी तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बन सकती है, जबकि तेलंगाना के कुछ जिलों में भी व्यापक वर्षा के संकेत हैं।

मंदिर परिसर में पानी भरा, नागपट्टिनम में हालात गंभीर

नागपट्टिनम में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर पर भी पड़ा है। मंदिर के गर्भगृह के पास पानी भर गया है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। पुजारियों ने बताया कि भीतर जमा पानी को बाहर निकालने के लिए मोटरों का उपयोग किया जा रहा है।

भारत ने श्रीलंका में शुरू किया ‘ऑपरेशन सागर बंधु’

श्रीलंका में साइक्लोन से हुई तबाही को देखते हुए भारत ने मानवीय सहायता अभियान शुरू किया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारतीय वायुसेना का IL-76 विमान शनिवार को कोलंबो पहुंच चुका है।

अब तक NDRF के 80 सदस्यों के साथ हवाई और समुद्री मार्गों से 27 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है। इस अभियान में भोजन, चिकित्सा सामग्री, तिरपाल, बचाव उपकरण और अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Black Friday Sale: Amazon, Flipkart से लेकर Croma तक… 65% तक सस्ते मिल रहे TV-फ्रिज, जानें ऑफर्स

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *