GST Reform: त्योहारी सीजन की शुरुआत जैसे ही नवरात्रि से होती है, लोगों के चेहरों पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। घर की साफ-सफाई से लेकर नई खरीदारी तक, हर एक चीज़ में एक विशेष तैयारी दिखाई देती है। और जब बात आती है नई कार खरीदने की, तो हर परिवार का सपना होता है कि वो अपनी पसंदीदा गाड़ी को नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में घर लेकर आए।
इस बार नवरात्रि ने देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को वो तोहफा दिया है, जिसकी शायद उन्हें कई सालों से तलाश थी। GST दरों में कटौती, दामों में गिरावट और रिकॉर्डतोड़ डिस्काउंट्स ने मिलकर ऐसा माहौल बना दिया कि लोग शोरूम की कतारों में लग गए।
एक ही दिन में बिकीं 51,000 से ज्यादा कारें
22 सितंबर 2025 का दिन भारत की ऑटो इंडस्ट्री के लिए इतिहास बन गया। देश की टॉप तीन कार निर्माता कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने सिर्फ एक दिन में 51,000 से भी ज्यादा कारें बेचकर नया रिकॉर्ड बना दिया। ये सिर्फ एक आकड़ा नहीं, बल्कि आम जनता की उम्मीदों और सपनों का नतीजा है।
इस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी वजह थी GST में बदलाव, जिससे कारों के दाम चार साल पहले के स्तर पर आ गए। इसके साथ ही कंपनियों ने अतिरिक्त 10% तक का डिस्काउंट भी दिया, जिसने ग्राहक को दोबारा कार खरीदने की ओर खींच लिया।
मारुति ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड
भारत की सबसे भरोसेमंद ऑटो कंपनी मारुति ने इस मौके पर वो मुकाम हासिल किया जो पिछले तीन दशकों में कभी नहीं हुआ। 22 सितंबर को कंपनी ने 30,000 से ज्यादा कारें बेच डालीं, और खास बात यह रही कि इस दिन 80,000 से ज्यादा लोगों ने शोरूम में जाकर जानकारी ली।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से लोगों का रिस्पॉन्स रहा, उससे यह साबित हो गया कि जब कीमतें लोगों की पहुंच में होती हैं, तो बाजार खुद-ब-खुद उछाल पर आ जाता है। छोटी कारें, जो मिडिल क्लास के परिवारों की पहली पसंद होती हैं, उनकी कीमतों में 10-15% तक की गिरावट ने खरीदारों को तुरंत फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें- पहले एक्सलेटर बंद, फिर टेलीप्रॉम्प्टर… UN में भाषण के समय अगल-बगल झांकने लगे ट्रंप, देखें Video
हुंडई का भी पांच साल का रिकॉर्ड टूटा
हुंडई मोटर इंडिया के लिए भी यह दिन बेहद खास रहा। कंपनी ने 11,000 गाड़ियां बेचकर पिछले पांच साल का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। खासकर ग्रैंड i10 नियोस और क्रेटा जैसे पॉपुलर मॉडल्स की भारी डिमांड रही।
शोरूम डीलर बताते हैं कि जैसे ही सुबह GST में छूट और छूट के नए रेट सामने आए, वैसे ही लोग शोरूम पर उमड़ पड़े। “ऐसा लगा जैसे पूरा शहर कार लेने निकल पड़ा हो”, एक डीलर ने हंसते हुए कहा।
टाटा मोटर्स: नेक्सॉन और पंच सबसे आगे
टाटा मोटर्स ने भी इस दिन अपनी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। कंपनी ने 10,000 कारें डिलीवर कर नया मील का पत्थर छू लिया। खासतौर पर नेक्सॉन और पंच जैसी SUV गाड़ियों को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ये दोनों मॉडल्स लंबे समय से युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं, और इस बार टैक्स छूट ने इस डिमांड को और हवा दे दी।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “ये तो बस शुरुआत है। आने वाले दशहरे और दिवाली में ये आंकड़े और ऊपर जाएंगे।”
GST में बदलाव और 10% ज्यादा छूट
गाड़ियों की बिक्री में उछाल सिर्फ त्योहारों की वजह से नहीं, बल्कि इसके पीछे एक और बड़ी वजह थी GST में कटौती। 22 सितंबर से लागू हुई नई टैक्स दरों ने कारों को इतना सस्ता कर दिया कि लोग चौंक गए।
इसके अलावा, कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में औसतन 10% ज्यादा छूट देना शुरू कर दिया। अगस्त 2025 में गाड़ियों पर औसत इंसेंटिव बढ़कर ₹45,391 हो गया, जबकि पिछले साल ये ₹41,514 था। यानी इस बार ₹4,000 से ज्यादा की अतिरिक्त छूट मिली।
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करें या स्टॉक्स में लगाएं पैसा, जानें दोनों में निवेश के फायदे और नुकसान