दुनिया के सबसे चर्चित और पसंदीदा फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं जॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई कर ली है। यह खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर फैन्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए इस खास पल को सबके साथ साझा किया।
जिस फोटो ने सबका ध्यान खींचा, उसमें रोनाल्डो और जॉर्जिना एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, और जॉर्जिना की उंगली में चमचमाती सगाई की अंगूठी साफ दिखाई दे रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “हां, मैं आपसे प्यार करती हूं… इस जिंदगी में और आने वाली हर जिंदगी में।”
2016 में हुई थी दोनों की मुलाकात
रोनाल्डो और जॉर्जिना की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 2016 में दोनों की मुलाकात हुई थी। तब जॉर्जिना एक फैशन स्टोर में काम करती थीं और रोनाल्डो वहां शॉपिंग के लिए आए थे। पहली नजर में ही दोनों के बीच कुछ खास जुड़ाव हो गया था, जो वक्त के साथ एक गहरे रिश्ते में बदल गया।
2017 की शुरुआत में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार किया और एक साथ पहली बार ज्यूरिख में आयोजित फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स में नजर आए। इसके बाद से दोनों हर मौके पर एक-दूसरे के साथ दिखाई दिए हैं—चाहे वो रोनाल्डो का कोई बड़ा मैच हो या फैमिली हॉलीडे।
ये भी पढ़ें- क्या है अमेरिकी मांसाहारी गाय का दूध जो बना टैरिफ की वजह? भारत लेने को तैयार नहीं, कई देशों में नहीं है एंट्री
रोनाल्डो के कुल 5 बच्चे हैं
क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ एक महान फुटबॉलर ही नहीं हैं, बल्कि एक समर्पित पिता भी हैं। उनके कुल 5 बच्चे हैं, जिनमें से चार जॉर्जिना के साथ हैं।
जॉर्जिना ने दो बेटियों को जन्म दिया अलाना मार्टिना (2017) और बेला एस्मेराल्डा (2022)। इसके अलावा 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चे एवा और मातेओ का जन्म हुआ था। रोनाल्डो का सबसे बड़ा बेटा, क्रिस्टियानो जूनियर, 2010 में पैदा हुआ था और वह भी अपने पिता की तरह फुटबॉल में रुचि रखता है।
हाल ही में, इस कपल ने एक कठिन दौर का सामना भी किया जब उनके जुड़वा बच्चों में से एक बेटे का जन्म के समय ही निधन हो गया था। इस घटना ने दुनियाभर के फैन्स को भावुक कर दिया था। रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अपने दुख को साझा करते हुए बताया कि उनकी बेटी स्वस्थ है और यही उनके लिए सच्ची राहत की बात थी।
900 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम फुटबॉल की दुनिया में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। वे अब तक 900 से अधिक गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। 5 सितंबर को क्रोएशिया के खिलाफ उन्होंने यह ऐतिहासिक गोल कर अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया था।
इस माइलस्टोन को हासिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें अपने करियर की झलकियों को दिखाते हुए उन्होंने फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि यह तो बस शुरुआत है, अभी कई और सपने पूरे करने बाकी हैं।
ये भी पढ़ें- ‘अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो…’ आसिम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो ने दी जंग की धमकी