PM Narendra Modi Salary: जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आता है, तो लोगों के मन में एक ही बात आती है- एक ऐसा नेता जो ज़मीन से उठकर देश की सबसे ऊंची कुर्सी तक पहुंचा। वे न केवल एक जननेता हैं, बल्कि करोड़ों लोगों की प्रेरणा भी हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए कितनी पढ़ाई ज़रूरी होती है? क्या कोई अनपढ़ भी इस पद तक पहुंच सकता है? और देश की बागडोर संभालने वाले इस व्यक्ति को कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आइए, इस कहानी को समझते हैं जो न केवल ज्ञान देगी, बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगी।
क्या अनपढ़ भी बन सकता है भारत का प्रधानमंत्री?
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और इसकी सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहां हर नागरिक को अवसर समान रूप से मिलते हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए आपको कोई विशेष डिग्री या उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं है। जी हां, संविधान के अनुच्छेद 84 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो भारतीय नागरिक हो, लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बनने योग्य हो और 25 या 30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।
इसका मतलब यह है कि पढ़ाई अनिवार्य नहीं है, लेकिन एक मजबूत राजनीतिक सोच, जनसेवा की भावना और जनता का विश्वास आपके साथ होना चाहिए।
नरेंद्र मोदी की शिक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा ही उनकी असली पहचान है। उन्होंने संघर्षों में पले-बढ़े जीवन को सफलता में बदला और आज वे विश्वभर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
sansad.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी पेशे से एक सोशल वर्कर रहे हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता भी साधारण भारतीय परिवारों के युवाओं को प्रेरणा देती है। उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के School of Open Learning से राजनीति विज्ञान में बीए किया और फिर 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री ली।
इन दोनों डिग्रियों को उन्होंने डिस्टेंस मोड से हासिल किया, जो दिखाता है कि शिक्षा को लेकर उनका समर्पण कितना गहरा रहा है, भले ही वे एक पूर्णकालिक छात्र नहीं रहे हों।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर सबसे पहले ट्रंप ने दी बधाई, जमकर की तारीफ, क्या हार मान गए अमेरिकी राष्ट्रपति?
प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है?
देश के प्रधानमंत्री को मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यह शायद आपके अनुमान से काफी कम हो। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी को हर महीने कुल मिलाकर 1.66 लाख रुपये वेतन मिलता है। इसमें उनका मूल वेतन, दैनिक भत्ता और निर्वाचन क्षेत्र भत्ता शामिल होता है।
प्रधानमंत्री की सालाना सैलरी करीब 19.92 लाख रुपये होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी प्रधानमंत्री से कहीं ज्यादा होती है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, कैबिनेट सेक्रेटरी को 2.5 लाख रुपये प्रति माह का वेतन मिलता है।
इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी भले ही ताकतवर हो, लेकिन वेतन के मामले में वह सबसे ऊंचे पायदान पर नहीं बैठती।
पीएम को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारियां जितनी बड़ी हैं, उनकी सुरक्षा और सुविधाएं भी उसी स्तर की होती हैं। उन्हें SPG (Special Protection Group) की विशेष सुरक्षा मिलती है, जो चौबीसों घंटे उनकी रक्षा में तैनात रहती है।
उनके आधिकारिक निवास का पता है- 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली, जो भारत के सबसे सुरक्षित और प्रभावशाली इलाकों में गिना जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री को लाने-ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ कारें मिलती हैं, जिनमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं।
विदेश यात्राओं के लिए उन्हें “एयर इंडिया वन” नामक विशेष विमान मिलता है, जो किसी भी वीवीआईपी सुविधा से कम नहीं होता। इसके अलावा, पीएम की सैलरी से हर महीने 30% की कटौती होती है, जो PF, पेंशन और बीमा योजनाओं के लिए जाती है।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में Honda की एंट्री, 600cc इंजन की ताकत के साथ 130 km की रेंज, जानें कीमत