गणेशोत्सव के मौके पर मुकेश और नीता अंबानी के घर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस दौरान पूरे ध्यान का केंद्र बने। दोनों ने एक-दूसरे से मैचिंग आउटफिट पहने थे। दीपिका का ग्रेसफुल अंदाज़ फैंस को खूब भाया, वहीं रणवीर का क्लीन शेव लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट में नज़र आए।
इस खास मौके पर शाहरुख खान भी अपने परिवार संग पहुंचे। सामने आए वीडियो में उन्हें सीढ़ियां उतरते और फिर नीता अंबानी से गले मिलते देखा जा सकता है। उनके साथ गौरी खान, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम भी मौजूद थे, जिन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया।
गणेशोत्सव का यह जश्न पूरी तरह से स्टार-स्टडेड रहा, जहां बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया।
ये भी पढ़ें– व्हिस्की के पैग में अच्छे स्वाद के लिए कितना पानी मिलाना चाहिए? जानें क्या कहती है स्टडी