Black Friday Sale: भारत में त्योहारों का जोश भले ही धीमा पड़ गया हो, लेकिन ऑनलाइन मार्केट का तापमान अभी भी चरम पर है. साल का सबसे धमाकेदार डिस्काउंट फेस्ट—ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स जैसी टॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर धमाकेदार ऑफर्स के साथ जारी है.
इस सेल ने लाखों खरीदारों को फिर से अपने पसंदीदा गैजेट्स और होम अप्लायंसेज़ अपग्रेड करने का सुनहरा मौका दिया है. स्मार्टफोन से लेकर बड़े स्मार्ट टीवी और फ्रिज तक हर कैटेगरी में भारी कटौती देखने को मिल रही है.
अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल: स्मार्ट टीवी पर सबसे बड़ी छूट
अमेजन ने इस साल ब्लैक फ्राइडे को बेहद खास बनाते हुए 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाली सेल में जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं. खासकर स्मार्ट टीवी सेगमेंट में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के मॉडल पर 55% से 65% तक की बड़ी कटौती दिए जाने से यूजर्स को भारी फायदा मिल रहा है. साथ ही फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
फ्लिपकार्ट की सेल: कम कीमत में बड़े ब्रांड
फ्लिपकार्ट ने अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल 23 नवंबर से 28 नवंबर तक रखी है, जिसमें टीवी और फ्रिज श्रेणी में बेहतरीन ऑप्शंस उपलब्ध हैं. छोटे टीवी रेंज में Foxsky ने 67% तक छूट देकर कीमतों को काफी आकर्षक बना दिया है. वहीं 50 इंच से ऊपर के बड़े टीवी में Toshiba और Realme के मॉडल पर 55% तक की छूट बजट ग्राहकों को लुभा रही है.
क्रोमा की सेल: इलेक्ट्रॉनिक्स पर दमदार ऑफर
क्रोमा ने अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल 22 नवंबर से शुरू की थी, जो 30 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी कटौती की पेशकश की गई है. ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को क्रोमा की यह सेल काफी लाभ दिला सकती है.
किस साइट पर किस कैटेगरी में सबसे ज्यादा फायदा?
छोटे टीवी (32–43 इंच) (Black Friday Sale)
अमेजन पर VW और Acer टीवी पर 64–67% तक छूट मिल रही है, जो फ्लिपकार्ट के Foxsky मॉडल्स के डिस्काउंट से टक्कर ले रही है. हालांकि बैंक ऑफर्स जोड़ने पर अमेजन में कुल सेविंग ज्यादा दिख रही है.
बड़े टीवी (50 इंच+ ) (Black Friday Sale)
फ्लिपकार्ट पर Toshiba और Realme के मॉडल्स पर 55% छूट दी जा रही है. वहीं अमेजन पर TCL के प्रीमियम मॉडल्स पर भले ही छूट 62% तक है, लेकिन उनकी मूल कीमत ज्यादा होने से फ्लिपकार्ट कुल मिलाकर ज्यादा किफायती साबित होता है.
फ्रिज पर किस प्लेटफॉर्म में भारी बचत? (Black Friday Sale)
छोटे फ्रिज (200L के आस-पास)
फ्लिपकार्ट पर Haier और Candy मॉडल पर 35–36% छूट के साथ एक्सचेंज बोनस मिलकर कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो रही है. दूसरी ओर अमेजन पर Whirlpool मॉडल्स पर लगभग 26% छूट के बाद बैंक डिस्काउंट से कीमत करीब 14,865 रुपये पड़ रही है.
बड़े फ्रिज (300L से ऊपर)
फ्लिपकार्ट इस कैटेगरी में सबसे आक्रामक छूट दे रहा है. Realme का 584L फ्रिज 53% कटौती के बाद सिर्फ 41,990 रुपये में मिल रहा है. वहीं BOSCH पर भी अच्छी छूट मिलती है. अमेजन पर Samsung और LG जैसे भरोसेमंद ब्रांड उपलब्ध हैं, लेकिन छूट अपेक्षाकृत कम है.
अमेजन के बैंक ऑफर्स: ज्यादा बचत का मौका
अमेजन पर एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5% इंस्टैंट डिस्काउंट और 5% कैशबैक अतिरिक्त लाभ के रूप में मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट बैंक ऑफर: सीधे-सीधे 10% बचत
फ्लिपकार्ट पर HSBC और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड यूजर्स को 10% इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. जो लोग बजट में बेस्ट डील्स ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह ऑफर्स काफी फायदेमंद हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: प्रदूषण की चादर में छिप गई धूप, सांसों के संकट के साथ दिल्लीवालों को सताएगी VITAMIN-D की कमी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsIngest पर