‘राहुल गांधी का एटम बम कभी फटता क्यों नहीं? समय बर्बाद कर रहे…’ वोट चोरी के दावे पर BJP का पलटवार

‘राहुल गांधी का एटम बम कभी फटता क्यों नहीं? समय बर्बाद कर रहे…’ वोट चोरी के दावे पर BJP का पलटवार

Voter List Controversy: केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर कड़ा पलटवार किया है। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नेता बिना सबूत के देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, जबकि अगर उन्हें चुनाव प्रक्रिया पर कोई आपत्ति है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि “जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब EVM सही होती है, लेकिन जब हारती है तो मशीन को दोष देने लगती है। कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश या पंजाब में जब कांग्रेस जीती, तब क्या मशीन खराब नहीं थी?”

रिजिजू ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग और पूरा चुनावी सिस्टम बेहद पारदर्शी और मजबूत है। उन्होंने कहा, “हर पोलिंग स्टेशन की वोटर लिस्ट वेबसाइट पर होती है। किसी को अगर नाम को लेकर शिकायत है, तो उसी समय उसे दर्ज कराने की व्यवस्था है। यह प्रक्रिया इतनी साफ है कि कोई भी गलती तुरंत पकड़ी जा सकती है।”

अपनी हार को स्वीकार करे कांग्रेस

रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार को स्वीकार करने की बजाय EVM और चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उनके अनुसार, समस्या सिस्टम में नहीं बल्कि कांग्रेस नेतृत्व में है। उन्होंने कहा,”कांग्रेस की हार की असली वजह उसके नेता हैं, न कि EVM या वोटिंग सिस्टम। जब जनता का भरोसा नहीं जीता जाता, तब बहानेबाज़ी काम नहीं आती।”

चुनाव के समय राहुल गांधी विदेश घूमते हैं

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय जब बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच मेहनत कर रहे होते हैं, तब राहुल गांधी विदेश यात्राओं पर निकल जाते हैं।

उन्होंने कहा, “जब चुनाव होता है तो वो थाईलैंड या कंबोडिया में घूमने चले जाते हैं, फिर कहते हैं कि चुनाव सिस्टम खराब है। मेहनत करनी पड़ती है जी, सिर्फ फोटो खिंचवाने से चुनाव नहीं जीते जाते।”

ये भी पढ़ें- ‘नो नट नवंबर’ क्या है? सोशल मीडिया पर क्यों वायरल है हस्तमैथुन से जुड़ा ये अजीब सा चैलेंज?

विदेशी मंचों से भारत के खिलाफ बयान

रिजिजू ने यह भी कहा कि बीजेपी और उसके नेता कभी भी देश को बदनाम नहीं करते, जबकि राहुल गांधी विदेशी मंचों से भारत के खिलाफ बयान देते हैं।

उन्होंने कहा, “हमने कभी देश को गाली नहीं दी। लेकिन राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की छवि खराब करते हैं। जो अपने ही देश की छवि बिगाड़ते हैं, वे जनता का भरोसा कैसे जीतेंगे?”

एटम बम फटेगा, पर फटता नहीं

रिजिजू ने राहुल गांधी की बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि “वो कहते हैं कि एटम बम फटने वाला है, लेकिन उनका हाइड्रोजन बम कभी फटता ही नहीं। उनके बयानों में न तो गंभीरता होती है और न ही कोई ठोस विचार।”

उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का असली कारण उसका मजबूत संगठन और समर्पित कार्यकर्ता हैं। “हमारे कार्यकर्ता दिन-रात जनता के बीच रहते हैं, तभी जनता हम पर भरोसा करती है,” रिजिजू ने कहा।

EVM पर आरोप तर्कहीन

EVM और वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि इन बातों में कोई तर्क नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत का चुनाव सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी है। अगर किसी को गड़बड़ी लगती है, तो उसके लिए शिकायत और जांच की पूरी व्यवस्था है। लेकिन जो सिर्फ आरोप लगाते हैं, वे असल में जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं।”

रिजिजू ने कांग्रेस के ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा, “जब एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में आते हैं तो मीडिया अच्छा लगने लगता है। लेकिन जब उनके खिलाफ आते हैं, तो वही मीडिया बुरा हो जाता है। लोकतंत्र में हार और जीत दोनों को स्वीकार करना चाहिए। बीजेपी ने कभी चुनाव आयोग या मीडिया को दोष नहीं दिया।”

ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप रोजाना अलग-अलग देशों में मोदी का अपमान करते हैं, पीएम डरते हैं…’ इंदिरा गांधी का नाम लेकर राहुल का निशाना

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *