Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना के सिर सजा ‘बिग बॉस 19’ का ताज, रनरअप रहीं फरहाना भट्ट, देखें VIDEO

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना के सिर सजा ‘बिग बॉस 19’ का ताज, रनरअप रहीं फरहाना भट्ट, देखें VIDEO

Bigg Boss 19 Winner: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ, जहां टीवी जगत के लोकप्रिय कलाकार गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। दर्शकों के भारी समर्थन और लगातार स्थिर प्रदर्शन की बदौलत गौरव ने न सिर्फ प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती, बल्कि उन्हें 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

गौरव और फरहाना भट्ट के बीच फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा रहा, लेकिन अंत में गौरव ने निर्णायक बढ़त हासिल करते हुए ताज पहन लिया।

गौरव खन्ना: शांत स्वभाव से बनाए रखी पकड़

गौरव खन्ना ने पूरे सीजन में शांत, संयमित और रणनीतिक ढंग से खेलते हुए शुरुआत में कमजोर माने जाने की धारणा को पीछे छोड़ दिया। पहले कुछ एपिसोड में वे बाकी कंटेस्टेंट की तुलना में कम सक्रिय दिखाई दिए, लेकिन समय के साथ उनका गेम मजबूत होता गया।

कानपुर में जन्मे गौरव ने 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में मनोरंजन उद्योग में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘भाभी’ से की। इसके बाद वे जीवन साथी- हमसफर जिंदगी के, तेरे बिन, सीआईडी और प्रेम या पहेली, चंद्रकांता जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आए और अपनी अलग पहचान बनाई।

फरहाना भट्ट ने दी कड़ी चुनौती

फिनाले में गौरव के साथ रनर-अप बनीं फरहाना भट्ट, जिन्होंने अपने शांत स्वभाव और समझदारी भरे खेल से दर्शकों का दिल जीता। वे लगातार मजबूत दावेदारों की सूची में शामिल रही और अंतिम क्षण तक मुकाबला देती रहीं। उनका इस सीजन का सफर सभी के लिए प्रेरणादायक माना गया।

ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana Wedding Called Off: आखिरकार टूट ही गया स्मृति-पलाश का रिश्ता! खुद कर दिया कंफर्म

टॉप 5 में शानदार मुकाबला, कई बड़े नाम बाहर

फिनाले में पहुंचे टॉप 5 प्रतिभागियों में शामिल थे—

  • गौरव खन्ना
  • फरहाना भट्ट
  • प्रणीत मोरे
  • अमाल मलिक
  • तान्या मित्तल

शुरुआती हफ्तों में संगीतकार अमाल मलिक और गौरव को सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। बिग बॉस के फैंस, साथ ही कंटेस्टेंट बसीर अली, शहबाज बदेशा और जीशान कादरी भी अमाल को ट्रॉफी उठाते देखना चाहते थे। लेकिन अमाल अंतिम चार तक नहीं पहुंच सके।

बिना ज्यादा हंगामे के प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना टॉप 3 तक पहुंचे और बेहतरीन प्रदर्शन किया।

फिनाले नाइट: कार्तिक आर्यन–अनन्या पांडे पहुंचे

ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहुंचे, जिन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ (25 दिसंबर रिलीज) का प्रचार किया। दोनों ने घरवालों के साथ मजेदार टास्क भी खेले, जिससे माहौल और भी मनोरंजक बन गया।

धर्मेंद्र को याद कर भर आईं सलमान खान की आंखें

फिनाले का एक बेहद भावुक पल तब आया जब सलमान खान ने वेटरन स्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें एक विशेष ट्रिब्यूट दिया। सलमान ने बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सिर्फ एक ही हीरो हैं- धर्मेंद्र। उन्होंने मासूम चेहरे के साथ इंडस्ट्री में एंट्री की और असली ही-मैन बनकर उभरे। 60 साल इंडस्ट्री को दिए… मैंने उन्हें हमेशा फॉलो किया।”

सलमान यह कहते हुए भावुक हो गए। धर्मेंद्र अक्सर सलमान को अपना बेटा कहते थे और कहते थे — “तू मुझ पर गया है।” 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की जयंती है, ऐसे में यह ट्रिब्यूट और भी खास बना।

24 अगस्त से शुरू हुआ शो, कुल 18 कंटेस्टेंट

24 अगस्त से शुरू हुए बिग बॉस 19 में कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फाइनलिस्टों के अलावा घर में शामिल अन्य सदस्य थे- अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, मालती चाहर, बसीर अली, आवेज दरबार, शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी, नेहल चुडासमा, नीलम गिरी, नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर और जीशान कादरी।

फिनाले में शो के पूर्व प्रतिभागी करण कुंद्रा और सनी लियोन भी पहुंचे, जिन्होंने अपने डेटिंग शो एमटीवी स्प्लिट्सविला X6 का प्रमोशन किया। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी गेस्ट के रूप में स्टेज पर नजर आए।

ये भी पढ़ें- ‘वापस मोटा हो जाऊंगा…’ केक देखकर बोले रोहित शर्मा, विराट कोहली नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *