भोपालवासियों के लिए एक अच्छी खबर है – शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने की तारीख अब तय हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो कॉरिडोर का निरीक्षण किया और मेट्रो ट्रेन में सफर भी किया।
सीएम ने बताया कि भोपाल मेट्रो आम जनता के लिए दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर 2025 में शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। जैसे ही पीएमओ से तारीख मिलेगी, उद्घाटन की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
पहले चरण में 7 किमी लंबा कॉरिडोर
भोपाल मेट्रो का शुरुआती चरण सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर लंबा है। यह खंड आठ एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगा। इस मेट्रो लाइन की विशेषताओं में स्टेशनों पर लिफ्ट, रैंप और अन्य सुविधाएं दिव्यांग यात्रियों के लिए शामिल हैं।
लगभग 6,941 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत 27 मेट्रो ट्रेन सेट मंगवाए गए हैं, जिनमें से आठ ट्रेनें भोपाल पहुंच चुकी हैं। लखनऊ स्थित अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (RDSO) द्वारा परीक्षण के बाद मेट्रो को पहली तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। अब रेलवे सुरक्षा आयुक्त से अंतिम मंजूरी मिलते ही मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी।
इंदौर के बाद भोपाल की बारी
इंदौर के बाद भोपाल मध्यप्रदेश का दूसरा शहर होगा जहां मेट्रो सेवा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल मेट्रो के फेज-1 और फेज-2 का काम 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें ऑरेंज और ब्लू लाइनें शामिल होंगी।
मेट्रो की डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तय की गई है, हालांकि संचालन के दौरान यह स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहेगी। हर स्टेशन पर ट्रेन करीब 2 मिनट रुकेगी।
भोपाल मेट्रो का यह चरण न केवल शहर के ट्रैफिक को कम करेगा, बल्कि लोगों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधा भी प्रदान करेगा।