जब भी भारतीय क्रिकेट का जिक्र होता है, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम अपने आप ज़ुबां पर आ जाता है। पिछले एक दशक में इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को जितनी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, वो काबिले-तारीफ है। लेकिन बीते कुछ हफ्तों से मीडिया में यह चर्चा तेज़ हो गई थी कि अब शायद ये दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट से भी विदा लेने वाले हैं। सिडनी में फेयरवेल मैच की अफवाहें और वनडे करियर खत्म होने की अटकलों ने फैंस को बेचैन कर दिया था।
हालांकि अब खुद BCCI ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, और इस विषय में कोई जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी।
वनडे से विदाई की खबरें झूठी, BCCI ने किया खंडन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाला वनडे मैच विराट और रोहित का आखिरी मुकाबला हो सकता है। खबरों में यह भी कहा गया कि उन्हें एक भव्य फेयरवेल देने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन BCCI ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
बोर्ड से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने स्पष्ट रूप से कहा, “अगर रोहित और विराट के मन में फेयरवेल को लेकर कोई बात होगी तो वे खुद आकर BCCI को बताएंगे, जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले किया था।” बोर्ड के अनुसार, फिलहाल सारा ध्यान एशिया कप T20 और फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है।
वनडे में साथ खेली आखिरी यादगार पारी
भले ही दोनों खिलाड़ी IPL के बाद से मैदान पर साथ नज़र नहीं आए हैं, लेकिन उनकी आखिरी वनडे साझेदारी फैंस के दिल में अब भी ताज़ा है। दोनों ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में एकसाथ वनडे खेला था। उस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था, और रोहित शर्मा ने फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया था।
विराट ने हाल ही में लंदन में इनडोर नेट सेशन की तस्वीर साझा की थी, जहां वे गुजरात टाइटंस के कोच नईम अमीन के साथ नजर आए। वहीं रोहित इंग्लैंड दौरे पर थे और उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच भी ‘द ओवल’ में देखा। अब वे मुंबई लौटकर अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं।
अगला लक्ष्य: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप
BCCI का फोकस फिलहाल भविष्य की योजनाओं पर है। टीम इंडिया अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलेगी, लेकिन उससे पहले T20 फॉर्मेट में एशिया कप और फिर T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट सामने हैं।
BCCI का मानना है कि अभी विराट और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम को ज़रूरत है। यही वजह है कि बोर्ड किसी भी जल्दबाज़ी में उनका फेयरवेल तय नहीं करना चाहता। इसके अलावा नवंबर में इंडिया-A और साउथ अफ्रीका-A के बीच लिस्ट-A मुकाबले भी होने हैं, जहां दोनों खिलाड़ियों की भागीदारी पर भी बातचीत चल सकती है।
विजय हजारे और न्यूजीलैंड सीरीज़ में वापसी संभव
सूत्रों की मानें तो विराट और रोहित को दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते देखा जा सकता है। इसके बाद जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी उनकी वापसी संभावित है। यह दर्शाता है कि दोनों खिलाड़ियों ने अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है, और भारतीय टीम में उनकी मौजूदगी अभी भी अहम मानी जा रही है।
टी20 और टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास
अब जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 और टेस्ट क्रिकेट से आधिकारिक रूप से रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में वनडे ही वो एकमात्र फॉर्मेट बचा है, जहां वे भारतीय जर्सी में नज़र आते हैं। 29 जून 2024 को भारत ने वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था। इसी जीत के बाद दोनों दिग्गजों ने T20 इंटरनेशनल से विदाई ली थी। इसके बाद मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़ें- शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज, अब स्विगी घर तक करेगा बोतल की डिलीवरी, जानें कैसे करें ऑर्डर?