टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ से घर-घर में पहचान बनाने वालीं अशनूर कौर अब बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। अपनी इस नई जर्नी को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। अशनूर ने बताया कि बिग बॉस चुनने की सबसे बड़ी वजह थी शेड्यूल में खाली वक्त मिलना और पैन इंडिया ऑडियंस तक अपनी पहुंच बनाना।
अशनूर का कहना है कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता, लेकिन सफाई में वह माहिर हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण मना करना पड़ा था। इस बार उन्होंने इसे सही समय मानते हुए शो का हिस्सा बनने का फैसला किया।
‘ड्रामा नहीं, मस्ती करने आई हूं’
जब उनसे पूछा गया कि एक फैमिली-ओरिएंटेड और क्लीन इमेज वाली एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्होंने बिग बॉस जैसे कंट्रोवर्शियल शो को क्यों चुना, तो अशनूर ने कहा,
“बिग बॉस से वही लोग डरते हैं जिनके पास कोई पास्ट होता है या जो इसके लिए तैयार नहीं होते। मेरे लिए यह एक नया अनुभव होगा। मैं यहां सिर्फ ड्रामा के लिए नहीं, बल्कि मस्ती के लिए आई हूं।”
उन्होंने यह भी माना कि मेकर्स 24 घंटे की फुटेज को सिर्फ एक घंटे में दिखाते हैं, जिससे कुछ चीजें अलग लग सकती हैं, लेकिन अंत में दर्शक सच्चाई समझ ही जाते हैं।
दोस्ती निभाऊंगी, टकराव से बचूंगी
बिग बॉस में रिश्तों को लेकर अशनूर ने कहा कि वह एक सोशल और फ्रेंडली इंसान हैं और अगर शो में उन्हें सच्ची दोस्ती मिलेगी तो वह उसे शो के बाद भी निभाएंगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह किसी से बेवजह टकराव नहीं चाहतीं, लेकिन अगर कोई जानबूझकर उन्हें उकसाएगा, तो वह चुप भी नहीं बैठेंगी।
परिवार का मिला पूरा सपोर्ट
अशनूर ने बताया कि परिवार और दोस्तों को जब उन्होंने अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बताया तो सब खुश हुए। बस उनके पिता थोड़े असमंजस में थे क्योंकि वह हमेशा उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं। लेकिन बातचीत के बाद उन्होंने भी इसे उनके करियर के लिए एक अच्छा मौका मानते हुए पूरा समर्थन दिया।
सलमान खान से फिर मिलने को उत्साहित
अशनूर ने बताया कि वह सलमान खान से बचपन में मिल चुकी हैं और उनके साथ दो बार स्क्रीन भी शेयर कर चुकी हैं। अब करीब 12–13 साल बाद वह एक कंटेस्टेंट के रूप में उनसे मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद खास मौका होगा।
हेडलाइन कैसी चाहती हैं?
जब अशनूर से पूछा गया कि शो खत्म होने के बाद हेडलाइन कैसी होनी चाहिए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—
हेडलाइन होनी चाहिए- अशनूर ने दिल जीतकर शो भी जीत लिया।
ये भी पढ़ें- कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रहीं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी, बोलीं- पिता को खो चुकी, मां और बेटी की जिम्मेदारी मुझ पर