Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में एक “संगठित चुनावी खेल” हुआ है, जिसे उन्होंने “SIR मॉडल” बताया।
अखिलेश यादव ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरीके से साज़िश हुई है, वह अब किसी भी राज्य में सफल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पीडीए गठबंधन का नया प्रहरी तंत्र भविष्य में भाजपा की “चुनावी चालों” को विफल करेगा।
SIR का खेल अब नहीं चलेगा- अखिलेश यादव
अखिलेश ने लिखा, “बिहार में SIR द्वारा किया गया खेल अब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बाकी राज्यों में नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है। आगे हम यह खेल होने नहीं देंगे। हमारा ‘PPTV’ यानी पीडीए प्रहरी, भाजपा के हर मंसूबे को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।”
यह पोस्ट कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया।
बिहार रुझानों से विपक्ष में मायूसी
6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था और आज आए रुझानों में एनडीए लगभग 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बहुमत के लिए आवश्यक 122 के आंकड़े से यह काफी ऊपर है। महागठबंधन करीब 40 सीटों पर ही सिमटता दिख रहा है।
सपा ने बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर प्रचार किया था। महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन ने विपक्ष के भीतर निराशा बढ़ाई है। इसलिए अखिलेश का यह बयान विपक्ष की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे चुनाव प्रक्रिया को लेकर नए सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में क्यों नहीं चला प्रशांत किशोर का जादू, क्यों पिछड़ गई जनसुराज पार्टी? जानें वजहें
PPTV: पीडीए का नया चुनावी निगरानी तंत्र
अखिलेश द्वारा उल्लेखित “PPTV” का मतलब पीडीए प्रहरी टीवी बताया गया है। यह एक निगरानी मॉडल होगा, जो चुनाव प्रक्रिया के हर स्तर पर नजर रखेगा।
PPTV के कार्य:
- बूथ स्तर पर गतिविधियों की डिजिटल मॉनिटरिंग
- मतदान और मतगणना की रियल-टाइम जांच
- गड़बड़ियों की रिपोर्ट पार्टी संगठन और मीडिया तक पहुंचाना
- कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर चुनाव आयोग की हर कार्रवाई पर नजर रखना
सपा का दावा है कि यह तंत्र CCTV की तरह लगातार सक्रिय रहेगा और “असामान्य घटनाओं” को तुरंत सामने लाएगा।
भाजपा पर आरोप- लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार चुनाव के दौरान विपक्ष ने EVM, मतदाता सूची और मतदान प्रतिशत में अनियमितता के आरोप लगाए थे। हालांकि चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है।
अखिलेश ने आज फिर कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर कर रही है और चुनावों में “असमान परिस्थितियां” पैदा कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी थे आतंकियों का असली टारगेट! राम मंदिर में करना था विस्फोट… डॉक्टरों की प्लानिंग का खुालासा