सैयारा’ से पहले भी जुड़े थे अहान पांडे और शरवरी वाघ, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई पुरानी कनेक्शन की कहानी

सैयारा’ से पहले भी जुड़े थे अहान पांडे और शरवरी वाघ, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई पुरानी कनेक्शन की कहानी

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा 2025 में बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। खासकर नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा की मौजूदगी ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। रिलीज के बाद से फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, बल्कि दोनों कलाकारों की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। सैयारा ने भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से अधिक का बिज़नेस किया है।

हालांकि, यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का मानना है कि अहान की यह सफलता अचानक नहीं, बल्कि सालों की मेहनत का नतीजा है।

9 साल लंबा इंतजार और ट्रेनिंग का सफ

शानू शर्मा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में बताया कि अहान ने कोविड-19 से पहले लगभग तीन साल तक लगातार ट्रेनिंग ली थी, लेकिन महामारी के कारण उनका डेब्यू टल गया। इस दौरान शरवरी वाघ भी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा थीं। दोनों ने कई इम्प्रोवाइजेशन सीन और एक्टिंग एक्सरसाइज साथ में कीं। शानू खुद उन्हें ट्रेनिंग देती थीं।

इसके बाद, जब फिल्मों का काम ठप हुआ, अहान ने रेलवे मैन में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया।

हौसला ही है सबसे बड़ी ताकत

शानू के मुताबिक, अहान ने अपने साथियों को करियर में आगे बढ़ते देखा, लेकिन कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा,
“उसके अंदर हौसले की एक अलग ही ताकत है। दुनिया बदलती रही, लेकिन उसका फोकस और जुनून कम नहीं हुआ।”

फिल्म की स्टारकास्ट

अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ सैयारा में आलम खान, सिड मक्कड़, शान ग्रोवर, राजेश कुमार और वरुण बडोला जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं।

ये भी पढ़ें- RCB भगदड़ केस के बाद फैसला, बेंगलुरु में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, देखें खासियत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *