पार्च्ड’, ‘गुलाब गैंग’ और ‘रोड’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी इस समय जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज-4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर है।
तनिष्ठा ने बताया कि बीते 8 महीने उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। उन्होंने इसी दौरान अपने पिता को भी कैंसर के कारण खो दिया। अब उनकी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी पूरी तरह उन पर निर्भर हैं, जबकि वह खुद भी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
‘यह पोस्ट दर्द नहीं, प्यार और ताकत के बारे में है’
“जैसे पिताजी को कैंसर से खो देना ही काफी नहीं था, ठीक 8 महीने पहले मुझे भी स्टेज-4 कैंसर का पता चला। लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है, यह प्यार और ताकत के बारे में है। सबसे अंधेरे पलों में मैंने प्यार का असाधारण रूप खोजा, वह जो साथ खड़ा रहता है और आपको अकेला महसूस नहीं होने देता।”
उन्होंने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में उन्हें दोस्तों और परिवार से अपार समर्थन मिला, जिसने उनके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखी। साथ ही उन्होंने महिला मित्रता और बहनचारे को सलाम किया, जिसने उन्हें इस कठिन दौर में संभाले रखा।
बाल्ड लुक में शेयर की तस्वीर
तनिष्ठा ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर उनके संघर्ष और हिम्मत को बयां करती है।
फिल्मी करियर
तनिष्ठा चटर्जी ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मॉनसून शूटआउट, अभय देओल के साथ रोड, और अनुपम खेर के साथ द स्टोरीटेलर में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- क्या स्पॉन्सर्स के लिए पनौती है भारतीय टीम? जर्सी पर आया जिसका नाम, उसका निकला दिवाला! देखें आंकड़े