Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025–28 के ग्रुप स्टेज का आज आखिरी दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ। टूर्नामेंट के इस चरण में कुल 16 मुकाबले खेले गए, जिनमें कई बड़े रिकॉर्ड बने और कई स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं। पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और बड़ौदा जैसी टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर जोरदार अंदाज़ में ग्रुप स्टेज का समापन किया।
ग्रुप मुकाबलों के खत्म होने के साथ ही मुंबई, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र, विदर्भ, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
सरफराज खान ने सबसे तेज अर्धशतक ठोका
दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रहे सरफराज खान, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड अतीत शेठ के नाम था, जिन्होंने 16 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। सरफराज ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पंजाब के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महज 20 गेंदों में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
ये भी पढ़ें- अब ChatGpt से कर पाएंगे दिल की बात, एडल्ट के लिए आ रहा नया फीचर, Introverts को आएगा खूब पसंद!
हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड शो
हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। हार्दिक ने सिर्फ 31 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 9 लंबे छक्के शामिल थे।
इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने असरदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले 3 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 133 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिससे उनकी जबरदस्त फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा नया कीर्तिमान
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बल्ले से इतिहास रच दिया। उन्होंने शानदार 134 रन की पारी खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना 15वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अंकित बवाने की बराबरी कर ली।
इतना ही नहीं, गायकवाड़ ने लिस्ट-A क्रिकेट में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अब लिस्ट-A इतिहास में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 58.83 के औसत से 5,060 रन बनाए हैं, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है।
रिंकू सिंह की कप्तानी पारी
उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने अपनी टीम को एक और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बंगाल के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद 37 रन बनाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। दबाव में शांत रहकर मैच फिनिश करना रिंकू की पहचान बन चुकी है, और इस मुकाबले में भी उन्होंने वही किया।
ये भी पढ़ें- AI से बने फोटो-वीडियो का असानी से लग जाएगा पता, Google ने Gemini में लाया नया फीचर, कैसे करें चेक?