Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर चल रहे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। खास तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उठ रहे सवालों पर बीसीसीआई की ओर से साफ कर दिया गया है।
यह बयान उस समय सामने आया है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा। इस खरीद के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या मौजूदा हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।
विवाद की वजह क्या है?
दरअसल, हाल के समय में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित हिंसा की खबरें सामने आई थीं। इन्हीं रिपोर्ट्स के बाद कुछ वर्गों की ओर से यह मांग उठी कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मुस्तफिजुर रहमान की केकेआर द्वारा महंगी खरीद के बाद यह मुद्दा और ज्यादा चर्चा में आ गया।
BCCI ने क्या कहा?
बीसीसीआई सूत्रों ने IANS को बताया कि बोर्ड को भारत सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक पत्र या निर्देश नहीं मिला है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से रोकने की बात कही गई हो।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “यह मामला हमारे हाथ में नहीं है। हमें सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर आपत्ति जताई गई हो। जब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं आता, तब तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।”
इस बयान के बाद साफ हो गया है कि फिलहाल मुस्तफिजुर रहमान और अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2026 में खेलने के लिए पात्र हैं।
ये भी पढ़ें- ED Action: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की करोड़ों संपत्ति की जब्त, ED ने इस मामले में की कार्रवाई
मुस्तफिजुर सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में केकेआर द्वारा 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के साथ ही मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस कीमत ने भी फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच काफी चर्चा बटोरी है।
आईपीएल में मुस्तफिजुर का रिकॉर्ड
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर अब तक काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने लीग में अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.13 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी स्लोअर गेंदें और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी उन्हें बेहद खतरनाक गेंदबाज बनाती हैं।
उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ किया था। इसके बाद वह कई फ्रेंचाइज़ियों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मुंबई इंडियंस (2018)
- राजस्थान रॉयल्स (2021)
- दिल्ली कैपिटल्स (2022–23)
- चेन्नई सुपर किंग्स (2024)
पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इंजरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर खेला था, जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- AI से बने फोटो-वीडियो का असानी से लग जाएगा पता, Google ने Gemini में लाया नया फीचर, कैसे करें चेक?