अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दुकानों के चक्कर, ये ऐप घर बैठे देगा जानकारी

अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दुकानों के चक्कर, ये ऐप घर बैठे देगा जानकारी

E-Abkari App: राजधानी में शराब खरीदने के दौरान एक दुकान से दूसरी और फिर तीसरी दुकान तक भटकने वालों के लिए बड़ी राहत आई है। दिल्ली आबकारी विभाग ने एक नई मोबाइल सेवा E-Abkari App पेश की है, जिसके जरिए उपभोक्ता घर बैठे जान सकेंगे कि कौन-सी दुकान पर उनकी पसंदीदा ब्रैंड का स्टॉक उपलब्ध है।

अब दिल्ली के लोगों को बार-बार दुकानों में जाकर यह पूछने की जरूरत नहीं कि फलां शराब मिल रही है या नहीं। यह ऐप दुकानों के रियल-टाइम स्टॉक, उपलब्धता और लोकेशन की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध कराएगा।

ऐप कैसे करेगा मदद?

E-Abkari ऐप को खास तौर पर इस समस्या को समझते हुए डिजाइन किया गया है कि लोगों को अक्सर अपनी पसंद का ब्रैंड ढूंढने में समय और पैसा दोनों खर्च करने पड़ते हैं। ऐप में कई ऐसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं जो उपभोक्ताओं को सीधी और साफ जानकारी देती हैं:

ऐप की मुख्य खूबियां

  • कौन-सी दुकान पर कौन सा ब्रैंड उपलब्ध है – पूरी जानकारी
  • दुकान में कितना स्टॉक बचा है – रियल टाइम अपडेट
  • दुकान की लोकेशन, मैप और दूरी की जानकारी
  • मिलावटी शराब या ओवरचार्जिंग की शिकायत दर्ज करने का विकल्प

फिलहाल यह ऐप ट्रायल मोड में है, लेकिन इसे गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इसका पूरा और आधिकारिक लॉन्च जल्द किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज, अब स्विगी घर तक करेगा बोतल की डिलीवरी, जानें कैसे करें ऑर्डर?

क्यों लॉन्च करना पड़ा ऐप?

दिल्ली आबकारी विभाग को पिछले कुछ समय से कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं—

  • कई दुकानों पर ओवरचार्जिंग
  • कुछ जगहों पर मिलावटी शराब
  • उपभोक्ताओं को गुमराह करके गलत ब्रैंड बेचना
  • स्टॉक होने के बावजूद दुकान पर “स्टॉक नहीं है” बताना

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस ऐप के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी भी ज्यादा मिलेगी।

E-Abkari ऐप कैसे उपयोग करें?

ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह पांच मुख्य विकल्प देता है, जिनमें से स्टॉक चेक करने के लिए सबसे अहम फीचर है “Vends Wise Stock”।

ये भी पढ़ें- बीयर, व्हिस्‍की, वोदका, वाइन, रम में क्‍या होता है अंतर? नशे से लेकर अल्कोहल प्रतिशत तक, जानें सबकुछ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *