Electric Two Wheeler Sales: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस साल का फेस्टिव सीजन कंपनियों के लिए जबरदस्त साबित हुआ है। खासकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने इस बार सभी उम्मीदों को पार कर दिया। अक्टूबर 2025 में ही देशभर में 1.44 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स बिके जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है।
यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 2% ज्यादा है, लेकिन महीने-दर-महीने ग्रोथ यानी 38% की उछाल ने पूरे इंडस्ट्री को चौंका दिया है।
Bajaj Auto ने मारी बाजी
इस बार सबसे बड़ी जीत Bajaj Auto के नाम रही। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप ई-स्कूटर Chetak Electric की 31,246 यूनिट्स बेचकर सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
सितंबर 2025 की तुलना में यह बिक्री करीब 12 हजार यूनिट अधिक रही, जिससे कंपनी को 59% की मासिक ग्रोथ मिली। सालाना आंकड़ों की बात करें तो Bajaj की ईवी बिक्री में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि चेतक की भरोसेमंद क्वालिटी, प्रीमियम लुक्स और ब्रांड पर भरोसे ने ग्राहकों को इस ओर आकर्षित किया है। अब यह साफ हो गया है कि बजाज का ईवी सेगमेंट में भविष्य काफी मजबूत दिख रहा है।
TVS और Ather Energy की कड़ी टक्कर
दूसरे स्थान पर रही TVS Motor Company, जिसने अक्टूबर में 29,515 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हालांकि कंपनी की सालाना बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन महीने-दर-महीने 31% की ग्रोथ ने इसे फिर से प्रतिस्पर्धा में मजबूत बना दिया है।
TVS का लोकप्रिय मॉडल iQube एक बार फिर उपभोक्ताओं की पसंद बन रहा है। कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में कई नए ऑफर्स और अपडेट्स जारी किए, जिससे बिक्री में तेजी आई।
तीसरे नंबर पर रही Ather Energy ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 28,101 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 73% ज्यादा है। नई Ather 450 Apex और Rizta मॉडलों की सफलता ने Ather की मार्केट हिस्सेदारी को मजबूती दी है।
ये भी पढ़ें- TVS Jupiter का पहला CNG स्कूटर होगा लॉन्च, देगा 226 KM का शानदार माइलेज, जानें कीमत और खासियत
Ola Electric की गिरावट
कभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की बादशाह कही जाने वाली Ola Electric अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 16,036 यूनिट्स बेचीं।
हालांकि यह आंकड़ा सितंबर की तुलना में 20% की सुधार दर्शाता है, लेकिन पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में 62% की गिरावट आई है। लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ग्राहक असंतोष ने Ola की पकड़ थोड़ी कमजोर की है।
वहीं, Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अक्टूबर में 15,952 यूनिट्स की बिक्री कर टॉप 5 में जगह बना ली है। यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि Vida ने हाल ही में अपने नेटवर्क और सर्विस सेंटरों का तेजी से विस्तार किया है।
नई कंपनियों की शानदार एंट्री
बाजार में नई और उभरती कंपनियों ने भी इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
- Greaves Electric Mobility ने अपनी Ampere सीरीज़ की बदौलत 7,600 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं।
- Bgauss Auto, Pure EV और River Mobility जैसी कंपनियों ने भी अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है।
- खासकर Pure EV और River Mobility ने सालाना आधार पर 300% से अधिक ग्रोथ हासिल कर सबको हैरान किया है।
इन ब्रांड्स का तेजी से उभरना इस बात का संकेत है कि भारतीय उपभोक्ता अब नई तकनीक, बेहतर रेंज और डिज़ाइन के साथ आने वाले ईवी मॉडलों की ओर झुक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हीरो की Xtreme 125R प्रीमियम कंप्यूटर बाइक लॉन्च, मिलेगा डुअल चैनल ABS और क्रूज कंट्रोल, जाने कीमत