ICC ODI Ranking Batsman: आईसीसी (ICC) ने ताज़ा वनडे (ODI) बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वह टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है, वे दो स्थान नीचे खिसक गए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है। रोहित के 781 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे वनडे में नाबाद 121 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। यही लगातार प्रदर्शन उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज बनाए हुए है।
शुभमन गिल और कोहली टॉप-5 में
आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक, शुभमन गिल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। गिल के पास 745 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उनकी निरंतरता ने भारत को एक मज़बूत टॉप ऑर्डर दिया है।
वहीं विराट कोहली अब 725 पॉइंट्स के साथ पाँचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। यह दिलचस्प है कि कोहली ने पिछले हफ्ते कोई मैच नहीं खेला, फिर भी उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ। इसका कारण पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का खराब प्रदर्शन रहा।
बिना खेले बढ़ी विराट की रैंकिंग
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की सीरीज़ में तीन वनडे खेले थे। पहले दो मैचों में वह ‘डक’ पर आउट हुए थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार 74 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इस हफ्ते भारत का कोई वनडे मैच नहीं था। फिर भी, बाबर आजम की नाकामी ने कोहली को टॉप-5 में जगह दिला दी।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: IED या RDX क्या होता है ज्यादा खतरनाक, किसके धमाके से होता है बड़ा नुकसान? जानें सबकुछ
बाबर आजम का खराब फॉर्म
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ सालों से आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने रहते थे, लेकिन हाल के प्रदर्शन ने उनकी रफ्तार धीमी कर दी है।
पिछले हफ्ते बाबर ने तीन वनडे खेले —
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 नवंबर को 11 रन,
- 8 नवंबर को 27 रन,
- और 11 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 29 रन बनाए।
इन नाकाम पारियों की वजह से बाबर आजम 5वें से गिरकर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान श्रीलंका के चरिथ असलंका को भी फायदा हुआ, जो अब 6वें स्थान पर हैं।
टी20 रैंकिंग में भी हुए बदलाव
वनडे के अलावा आईसीसी ने टी20 रैंकिंग भी जारी की है। टी20 बल्लेबाजों की सूची में अभिषेक शर्मा ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। हालांकि तिलक वर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है, वे तीसरे से पाँचवें स्थान पर आ गए हैं।
ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या भी एक पायदान नीचे फिसलकर पाँचवें स्थान पर पहुँच गए हैं।
ताज़ा रैंकिंग में यह साफ दिखता है कि भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट पर अपनी पकड़ और मज़बूत की है। टॉप-10 में भारत के चार बल्लेबाज शामिल हैं- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर।
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद में होगा, फाइनल का वेन्यू भी आया, पाकिस्तान कहां खेलेगा?