दिल्ली के गांधी विहार इलाके में हुई UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीणा की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड में उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 6 अक्टूबर को हुई थी, जब मीणा का जला हुआ शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया था। जांच के बाद यह साफ हुआ कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी।
प्रेम, ब्लैकमेल और बदले की कहानी
पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अमृता चौहान, जो फोरेंसिक साइंस में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, पिछले कुछ महीनों से रामकेश मीणा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों मई 2025 से साथ रह रहे थे। अमृता ने पूछताछ में बताया कि मीणा के पास उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो थे जिन्हें वह डिलीट नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता था।
अमृता ने इस समस्या की जानकारी अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप को दी। इसके बाद सुमित और उसके दोस्त संदीप कुमार ने मिलकर मीणा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी तलाश के लिए कई टीमों को लगाया और आखिरकार 18 अक्टूबर को अमृता को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दोनों साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे।
ये भी पढ़ें- BJP नेता ने तार-तार की एक बेटी की आबरू! थार से किसान को कुचला… बचाव करने आई तो फाड़े कपड़े, देखें VIDEO
हत्या की रात: कैसे रचा गया खौफनाक खेल
6 अक्टूबर की रात गांधी विहार के E-60 बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जब पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो अंदर से एक जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 32 वर्षीय रामकेश मीणा के रूप में हुई।
इसके बाद जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, तो सामने आया कि रात के करीब 2:20 बजे दो लोग चेहरे पर नकाब लगाकर बिल्डिंग में दाखिल हुए थे। करीब 39 मिनट बाद एक व्यक्ति बाहर निकल गया। सुबह 2:57 बजे अमृता चौहान एक अन्य व्यक्ति के साथ बिल्डिंग से बाहर निकलती दिखाई दी। इन लोगों के निकलते ही थोड़ी देर बाद फ्लैट में आग लग गई।
तेल, घी और शराब डालकर शव को जलाया
जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने पहले मीणा का गला घोंटकर हत्या की, फिर उसके शरीर पर तेल, घी और शराब डाल दी। इसके बाद सुमित, जो LPG डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करता था, उसने गैस सिलेंडर का वॉल्व खोल दिया और उसमें आग लगा दी। इससे विस्फोट हुआ और फ्लैट में आग फैल गई। हत्या के बाद आरोपी मीणा के पास रखी हार्ड डिस्क, लैपटॉप और कुछ निजी सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने किया अहम बरामदगी
दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद मीणा की हार्ड डिस्क, दो मोबाइल फोन, कपड़े और ट्रॉली बैग बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात से पहले अमृता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से कई बार फोन पर बात की थी, जिसमें मीणा को खत्म करने की योजना पर चर्चा हुई थी।
जांच में सामने आई यह बात
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश थी। अमृता ने जानबूझकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके साथी को दिल्ली बुलाया। योजना के तहत तीनों 5 अक्टूबर की रात मीणा के फ्लैट पहुंचे और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को अब हत्या (IPC की धारा 302), साक्ष्य मिटाने (धारा 201) और आगजनी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। तीनों से आगे की पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस हत्या के पीछे किसी और का हाथ था या किसी ने इन्हें उकसाया था।
ये भी पढ़ें- भारत में तबाही मचाने आ रहा है ‘मोंथा चक्रवात’! इन शहरों पर होगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट