Farmer dies BJP leader Killed: मध्य प्रदेश के गुना ज़िले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। सत्ता के नशे और दबंगई की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जहां एक किसान को थार गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया, और जब उसकी बेटियां उसे बचाने दौड़ीं, तो उनके साथ भी शर्मनाक व्यवहार किया गया। आरोप सीधे BJP नेता महेंद्र नागर पर लगे हैं।
किसान को बेरहमी से कुचला गया
यह दर्दनाक घटना गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की है। रविवार, 26 अक्टूबर की दोपहर दो पक्षों के बीच खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों और हथियारों से लैस दबंगों ने किसान परिवार पर हमला बोल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान रामस्वरूप नागर अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी आरोपी महेंद्र नागर और उसके साथियों ने रास्ते में घेर लिया। पहले उसे लाठियों और गंडासों से पीटा गया, फिर थार गाड़ी से चार से पांच बार कुचल दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि रामस्वरूप को अधमरा हालत में छोड़ दिया गया।
बेटियों के कपड़े फाड़े और मारपीट की
किसान को बचाने जब उसकी बेटियां और परिवार की महिलाएं वहां पहुंचीं, तो उन पर भी अत्याचार किया गया। पीड़ित परिवार के सदस्य राम बाबू नागर ने बताया कि लगभग 10 से 15 लोगों ने मिलकर हमला किया।
उनके अनुसार, “महेंद्र नागर ने न सिर्फ किसान पर गाड़ी चढ़ाई, बल्कि जब उसकी बेटियां बीच में आईं, तो उन्हें भी बेरहमी से मारा। उसने हाथापाई करते हुए लड़कियों के कपड़े फाड़े और उन्हें बुरी तरह अपमानित किया।”
हमले में किसान की बेटियों समेत चार लोग घायल हुए हैं। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किसान रामस्वरूप की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- भारत में तबाही मचाने आ रहा है ‘मोंथा चक्रवात’! इन शहरों पर होगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में हुआ अपराध
यह वारदात ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में हुई है, जिससे राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। जिस तरह से एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता पर इस तरह की क्रूरता का आरोप लगा है, उसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इलाके में दबंगई करता रहा है और स्थानीय स्तर पर राजनीतिक पकड़ भी रखता है। लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार बार-बार धमकियों की शिकायत करता रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। गुना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाओं को भी चोटें आई हैं। मुख्य आरोपी महेंद्र नागर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है।
पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की
किसान रामस्वरूप के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हमला सोची-समझी साजिश थी। वे मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोषियों को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो वे सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें- बेडरूम तक पहुंची जंग, रशियन हसीनाओं के आगे अमेरिका पस्त, हनीट्रैप से सीक्रेट निकलवा रहीं स्पाई गर्ल्स