IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा से हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा है। चाहे वो मैदान पर हो या मैदान के बाहर। अब जब दोनों टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होने जा रही हैं, तो एक नया विवाद सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
क्या है अर्शदीप सिंह पर आरोप?
पीसीबी का दावा है कि 21 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के दौरान अर्शदीप सिंह ने दर्शकों की ओर ‘अश्लील इशारे’ किए। पाकिस्तानी मीडिया चैनल ‘समा टीवी’ ने सूत्रों के हवाले से यह खबर चलाई है। कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच से पहले पीसीबी ने आईसीसी से यह मांग की है कि अर्शदीप के आचरण के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करे। पीसीबी का कहना है कि अर्शदीप ने यह हरकत कर ICC की आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सात दिन बाद क्यों जागा PCB?
यह सबसे बड़ा सवाल है कि अगर घटना 21 सितंबर की है, तो शिकायत अब क्यों की जा रही है, जबकि आज भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला खेला जाना है? इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह माइंड गेम का हिस्सा है।
पाकिस्तान की टीम इस सीजन में भारत से दो बार बुरी तरह हार चुकी है, जिससे उनके मनोबल पर असर पड़ा है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि इस तरह की शिकायतें भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने और दबाव बनाने की कोशिश हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- कभी अमेरिका-ब्रिटेन से भी ज्यादा अमीर था भारत, दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की कहानी, तब कौन था राजा?