GST 2.0: आज का दिन आम आदमी के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही देश में एक नई टैक्स नीति लागू हो चुकी है- जीएसटी 2.0। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और उनकी जिंदगी में सुकून आएगा। अब वो दिन गए जब कार खरीदना सिर्फ एक सपना लगता था। आज से कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि नई जीएसटी व्यवस्था के तहत मोटर गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स घटा दिया गया है।
सरकार का कहना है कि इस बदलाव का मकसद सिर्फ कर सुधार नहीं, बल्कि मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी को आसान बनाना है। और इसकी सबसे बड़ी शुरुआत हुई है कारों की कीमतों में भारी गिरावट से। देश की बड़ी ऑटो कंपनियों ने तुरंत इस बदलाव का स्वागत करते हुए अपने मॉडल्स की कीमतों में लाखों रुपये तक की कटौती की है।
नई टैक्स नीति का सीधा असर
GST 2.0 के लागू होने से अब छोटी कारों पर टैक्स सिर्फ 18% लगेगा, जबकि पहले 28% के साथ 1% से 22% तक का कंपनसेशन सेस भी जुड़ा होता था। इसका फायदा उन कारों को मिलेगा जो पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी से चलती हैं, और जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है तथा इंजन क्षमता 1200cc या डीज़ल के लिए 1500cc से कम है। इससे छोटी और मिड-साइज कारें पहले से काफी सस्ती हो गई हैं। वहीं बड़ी, लग्जरी और SUV गाड़ियों पर अब 40% टैक्स लगेगा, लेकिन उस पर भी कोई अतिरिक्त सेस नहीं होगा।
टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर अब भारी छूट
अगर आप टाटा की किसी गाड़ी के बारे में सोच रहे हैं तो अब ये एक बेहतरीन समय है। GST में बदलाव के बाद टाटा मोटर्स ने अपने कई लोकप्रिय मॉडलों जैसे Nexon, Safari, Harrier, Punch, Tiago और Tigor पर कीमतें कम कर दी हैं। कुछ मॉडल्स पर तो 1.5 लाख रुपये से अधिक की छूट दी गई है। इसका मतलब है कि अब वही भरोसेमंद कारें और भी सस्ती हो गई हैं, जिन्हें कभी सिर्फ बजट देखते हुए टालना पड़ता था।
- Nexon: 1.55 लाख रुपये तक की छूट
- Safari: 1.45 लाख रुपये की छूट
- Harrier: 1.40 लाख रुपये की छूट
- Punch: 85,000 रुपये की छूट
- Curvv: 65,000 रुपये की छूट
- Tiago: 75,000 रुपये की कमी
- Tigor: 80,000 रुपये की कमी
- Altroz: 1.10 लाख रुपये की कटौती
- Safari: 1.45 लाख रुपये सस्ती
महिंद्रा की SUV चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका
SUV के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है। Mahindra ने GST 2.0 लागू होते ही अपनी पॉपुलर गाड़ियों जैसे Bolero, Thar, Scorpio-N और XUV700 की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। जिन कारों को अब तक एक ड्रीम माना जाता था, वो अब आपके बजट में फिट हो सकती हैं। खास बात ये है कि Petrol और Diesel दोनों वेरिएंट्स में कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है।
- Bolero/Neo: 1.27 लाख रुपये तक की छूट
- XUV3XO Petrol: 1.40 लाख रुपये की छूट; Diesel: 1.56 लाख रुपये की छूट
- Thar 2WD: 1.35 लाख रुपये की छूट
- Thar 4WD: 1.01 लाख रुपये की छूट
- Scorpio Classic: 1.01 लाख रुपये की छूट
- Scorpio-N: 1.45 लाख रुपये की छूट
- Thar Roxx: 1.33 लाख रुपये की छूट
- XUV 700: 1.43 लाख रुपये की छूट
ये भी पढ़ें- Amazon या Flipkart… कहां सस्ते मिल रहे सैमसंग के सभी स्मार्टफोन? कीमतों में है भारी अंतर
मारुति सुजुकी की कारें अब और भी बजट फ्रेंडली
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने भी अपने ग्राहकों को खुश करने का मौका नहीं छोड़ा है। Alto K10, Swift, Dzire, Brezza और Grand Vitara जैसे मॉडल्स अब पहले से सस्ते हो चुके हैं। जिन परिवारों का बजट सीमित है लेकिन वे एक भरोसेमंद कार की तलाश में थे, उनके लिए यह सबसे अच्छा वक्त है अपनी पहली कार खरीदने का।
- S-Presso: 1,29,600 रुपये की छूट
- Alto K10: 1,07,600 रुपये की छूट
- Swift: 84,600 रुपये की छूट
- Dzire: 87,700 रुपये की छूट
- Brezza: 1,12,700 रुपये की छूट
- Fronx: 1,12,600 रुपये की छूट
- Grand Vitara: 1,07,000 रुपये की छूट
- Ertiga: 46,400 रुपये की छूट
टोयोटा की लग्जरी गाड़ियां भी अब किफायती
लग्जरी SUV और प्रीमियम कारों में Toyota का एक अलग ही नाम है। Fortuner, Hilux, Vellfire और Camry जैसी गाड़ियों की कीमतों में लाखों रुपये तक की कटौती की गई है। GST 2.0 के लागू होने से Fortuner जैसे ड्रीम SUV को खरीदना अब केवल एक सपना नहीं, हकीकत बन सकता है। पहले जो लोग कीमतों की वजह से Toyota की कारों से दूर रहते थे, उनके लिए अब ये सही मौका है।
- Fortuner: 3.49 लाख रुपये तक की छूट
- Legender: 3.34 लाख रुपये तक की छूट
- Hyryder: 1.1 लाख रुपये तक की छूट
- Hilux: 2.52 लाख रुपये सस्ती
- Vellfire: 2.78 लाख रुपये की कटौती
- Camry: 1.01 लाख रुपये सस्ती
- Innova Crysta: 1.80 लाख रुपये की कटौती
- Innova Hycross: 1.15 लाख रुपये की कमी
- Other models: 1.11 लाख रुपये तक की छूट
हुंडई की कीमतों में भी बड़ी राहत
Hyundai भी पीछे नहीं रही। कंपनी ने अपनी Venue, Creta, Tucson जैसी पॉपुलर SUV और कारों पर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की छूट दे दी है। Hyundai की गाड़ियां जो टेक्नोलॉजी, स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेजोड़ कॉम्बिनेशन होती हैं, अब पहले से ज्यादा एक्सेसिबल हो गई हैं।
- Venue: 1.23 लाख रुपये तक की छूट
- Venue N-Line: 1.19 लाख रुपये की छूट
- Creta: 72,000 रुपये की छूट
- Creta N Line: 71,000 रुपये की छूट
- Alcaraz: 75,000 रुपये की छूट
- Tucson: 2.40 लाख रुपये की छूट
होंडा, एमजी, किया और स्कोडा ने भी दिए ऑफर
Honda ने अपने Elevate मॉडल पर अच्छी-खासी छूट दी है, जिससे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं MG Motor ने Hector और Gloster जैसी प्रीमियम SUV पर बड़ी कीमत कटौती की है। Kia Motors और Skoda ने भी अपने सभी प्रमुख मॉडल्स की कीमतें घटाकर इस नई टैक्स नीति को खुलकर अपनाया है।
- Astor: 54,000 रुपये तक की छूट
- Hector: 1.49 लाख रुपये की छूट
- Gloster: 3.04 लाख रुपये की छूट
- Syros: 1.86 लाख रुपये तक की छूट
- Sonet: 1.64 लाख रुपये की छूट
- Seltos: 75,000 रुपये की छूट
- Carens: 48,000 रुपये
- Carens Clavis: 78,000 रुपये की छूट
- Carnival: 4.48 लाख रुपये की कटौती
Kia की Carnival जैसे मॉडल पर 4.48 लाख रुपये की छूट ने सबको चौंका दिया है, जबकि Skoda की Kodiaq पर भी 3 लाख रुपये से अधिक की कटौती हुई है। ये कटौती केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं, ये आपके सपनों को हकीकत में बदलने का रास्ता बन गई है।
ये भी पढ़ें- न आंख मिलाया न मिलाया हाथ, सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान को फिर किया इग्नोर, देखें Video