ओमान की टीम ने BCCI से मांगा सपोर्ट, कप्तान बोले- हम भारत को अपना दूसरा घर बनाना चाहते हैं, NCA में ट्रेनिंग लेने दें

ओमान की टीम ने BCCI से मांगा सपोर्ट, कप्तान बोले- हम भारत को अपना दूसरा घर बनाना चाहते हैं, NCA में ट्रेनिंग लेने दें

शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच हुए मैच में भले ही जीत भारतीय टीम की हुई, लेकिन ओमान ने जो साहस और खेल भावना दिखाई, उसने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल छू लिया। वर्ल्ड चैंपियन भारत के खिलाफ खेलने उतरी ओमान की टीम ने पूरे 40 ओवर तक जमकर संघर्ष किया। भारतीय टीम को जीत के लिए अपने 10 बल्लेबाज और 8 गेंदबाज उतारने पड़े, लेकिन फिर भी वे ओमान के केवल 4 विकेट ही निकाल सके।

यह सिर्फ एक मैच नहीं था, यह एक संदेश था कि जुनून और मेहनत से भरी टीम कभी भी कमज़ोर नहीं होती।

सूर्यकुमार यादव से दिल छू लेने वाली बातचीत

मैच खत्म होने के बाद जो दृश्य सबसे ज्यादा वायरल हुआ, वह था ओमान के खिलाड़ियों का भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से मिलना और उनसे बातें करना। सूर्या मैदान पर रुककर खिलाड़ियों से क्रिकेट और खासकर T20 फॉर्मेट की बारीकियों पर चर्चा करते नजर आए।

ओमान के खिलाड़ियों ने न केवल सवाल पूछे, बल्कि उन्हें ध्यान से सुना और समझा। बातचीत के अंत में जब सभी खिलाड़ियों ने सूर्या के लिए तालियां बजाईं, तो वो पल दिल को छू गया। यह सिर्फ एक स्टार खिलाड़ी से मुलाकात नहीं थी, यह एक सीखने की भूख थी जो हर युवा खिलाड़ी के चेहरे पर साफ दिख रही थी।

ये भी पढ़ें- खत्म हो गई कीड़ों की 72% आबादी! जलवायु परिवर्तन बन रहा खलनायक, धरती पर क्या होगा इस बदलाव का असर?

भारत को अपना दूसरा घर बनाना चाहते हैं

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने मैच के बाद जो बात कही, वह सिर्फ एक अपील नहीं, बल्कि एक सपना था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विनती की कि अगर ओमान की टीम को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग करने की अनुमति मिल जाए, तो उनकी टीम और बेहतर बन सकती है।

उन्होंने कहा, “अगर भारत को हम अपना दूसरा घर बना सकें, तो NCA में ट्रेनिंग ले सकते हैं, स्किल्स और फिटनेस पर काम कर सकते हैं। रणजी और क्लब टीमों के साथ अधिक टी-20 मैच खेल सकते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”

यह एक छोटे क्रिकेटिंग देश के कप्तान की बड़ी सोच है, जो अपनी टीम को विश्व स्तर पर ले जाने का सपना देख रहा है।

मुझे अपनी टीम पर गर्व है- जतिंदर

हालांकि ओमान यह मैच हार गया, लेकिन जतिंदर सिंह की आंखों में गर्व साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा, “मैं पहले दिन से यही कहता आ रहा हूं कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। यह हमारे लिए अपनी स्थिति जानने का एक शानदार मौका था और हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। दुनिया की नंबर-1 टीम के खिलाफ हमने जो जज्बा दिखाया, वो हमारी ताकत है।”

ये भी पढ़ें- क्या कोई भी महिला डोनेट कर सकती है ब्रेस्ट मिल्क? ज्वाला गुट्टा कर चुकीं हैं 30 लीटर, जानें नियम

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *