बॉलीवुड सितारे सुनील शेट्टी और संजय दत्त हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नज़र आए। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते दिखे। इस दौरान सुनील शेट्टी ने संजय दत्त के बारे में एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया।
सुनील शेट्टी ने बताया कि संजय दत्त कभी-कभी इतने मस्तमौला होते थे कि उन्हें खुद भी याद नहीं रहता कि वह क्या करने जा रहे हैं। एक्टर ने कहा कि एक बार संजय दत्त अपने ही पिता और मशहूर एक्टर-राजनेता सुनील दत्त के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हो गए थे।
उन्होंने कहा- “दत्त साहब कांग्रेस में थे। एक बार विपक्षी पार्टी का कोई नेता संजय से कैंपेन के लिए बोला और इन्होंने तुरंत हां कर दी। बाद में पता चला कि वो अपने ही पापा के खिलाफ प्रचार करने वाले थे।”
जब ये किस्सा सामने आया तो संजय दत्त ने मुस्कुराते हुए कहा- “मुझे सच में याद ही नहीं रहा था कि पापा कांग्रेस में थे।”
सुनील शेट्टी ने यह भी जोड़ा कि जब सुनील दत्त को इस बात का पता चला तो उन्होंने खुद उन्हें (सुनील शेट्टी) घर बुलाया और कहा- “बेटा, मेरे बारे में भी थोड़ा सोचना।” जिस पर सुनील शेट्टी ने मजाक में कहा- “आपके बेटे ने नहीं सोचा, तो मैं क्या सोचूं?”
इस मजेदार किस्से ने शो में मौजूद सभी लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें FF C6 की रेंज, फीचर्स और कीमत