बॉलीवुड के चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में माता-पिता बने हैं। 15 जुलाई की रात को कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। अगले दिन यानी 16 जुलाई की सुबह सिद्धार्थ ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा की।
बेटी की झलक अभी तक नहीं आई सामने
जहां ज्यादातर सेलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें जल्द ही पब्लिक कर देते हैं, वहीं सिड-कियारा ने एक अलग राह चुनी है। दोनों ने साफ किया कि वे अपनी बेटी को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं। यही वजह है कि बेटी के जन्म के छह दिन बाद भी उसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। उन्होंने पैपराजी से भी अनुरोध किया कि वे तस्वीरें क्लिक न करें।\
नन्ही परी के लिए हुआ खास वेलकम
हालांकि, कपल ने ग्रैंड मीडिया सेलिब्रेशन नहीं किया, लेकिन उनके घर पर हुए प्राइवेट वेलकम की तस्वीरें फैन पेज के जरिए वायरल हो रही हैं। घर को यूनिकॉर्न बैलून, गुलाबी हिंडोले और टॉय्स से खूबसूरती से सजाया गया है।
इमोशनल मैसेज ने छू लिया दिल
एक वायरल तस्वीर में लिखा था, “हमारी प्यारी नन्ही राजकुमारी का इस दुनिया में स्वागत है। तुमने हमें ज़िंदगी से फिर से प्यार करने पर मजबूर कर दिया। इस अनमोल तोहफे के लिए सिद्धार्थ और कियारा का दिल से शुक्रिया।”