हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे भयानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। घटना मंदिर के मुख्य प्रांगण से लगभग 25 सीढ़ी पहले हुई, जब दर्शन के लिए भीड़ बेकाबू हो गई।

पहाड़ी पर बना है मंदिर, चढ़नी पड़ती हैं 800 सीढ़ियां
मनसा देवी मंदिर शिवालिक पहाड़ियों के बिल्व पर्वत पर स्थित है, जहां पहुँचने के लिए लगभग 800 सीढ़ियों की चढ़ाई करनी पड़ती है। हर की पौड़ी से मंदिर की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है और यहां रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है।
चश्मदीद का दावा: तार में करंट से फैली भगदड़
घटना के चश्मदीद संतोष कुमार के अनुसार, “भीड़ बहुत ज्यादा थी, और जैसे ही लोग तार पकड़कर आगे बढ़ने लगे, कुछ तार छिल गए और उनमें करंट फैल गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग सीढ़ियों पर गिरते चले गए।


पुलिस बोली- करंट की खबर अफवाह
हरिद्वार पुलिस ने करंट फैलने की बात को सिरे से नकारा है। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा, “हादसे की वजह अत्यधिक भीड़ थी।”
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि शुरुआत में 35 लोग घायल बताए गए थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई।
सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन को पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- https://newsingest.com/fir-filed-against-actress-ruchi-gurjar-accused-of-hitting-the-producer-with-a-sandal/