रक्षाबंधन के मौके पर पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। बताया गया कि बासबोझी पूरनपुर निवासी मनोज कुमार चौहान अपनी पत्नी अनारकली और 12 वर्षीय बेटे छोटू के साथ त्योहार मनाने अपने नाना अश्वनी कुमार के घर पहुंचे थे।
घर पर मौजूद रिश्तेदार दिनेश कुमार (निवासी त्रिकौलिया पढ़ुआ) से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दिनेश ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले में छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हमले में घायल मनोज और अनारकली को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर मझगई थाना प्रभारी राजू राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
गांव में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटू का विवाद से कोई संबंध नहीं था, फिर भी आरोपी ने उसे बेरहमी से निशाना बनाया और उसकी जान ले ली।
ये भी पढ़ें- सैयारा’ से पहले भी जुड़े थे अहान पांडे और शरवरी वाघ, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई पुरानी कनेक्शन की कहानी